विराट के 100वें टेस्ट पर मौजूद रही अनुष्का शर्मा, राहुल द्रविड़ ने दिया खास तोहफा; देखे वीडियो

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज अपना 100वां अंतराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेल रहे हैं। भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच आज मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर खेला जा रहा है, जो कि विराट कोहली का 100वां टेस्ट मुकाबला है। इस मैच से पहले मैदान पर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने विराट को खास तोहफा दिया है। इस दौरान विराट के साथ उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी मैदान पर मौजूद थीं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर विराट कोहली ने 100वें टेस्ट मैच से एक दिन पहले दिए अपने इंटरव्यू में भी जिक्र किया था कि अनुष्का शर्मा का उनके करियर में कितना बड़ा योगदान रहा है।

विराट और अनुष्का की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही हैं। इस दौरान अनुष्का शर्मा वाइट टॉप और बेज कलर के ट्राउजर में नजर आईं। अनुष्का और विराट ने दिसंबर 2017 में शादी की थी। विराट के फैन्स को पूरी उम्मीद होगी कि विराट इस खास टेस्ट मैच में 71वां इंटरनेशनल सेंचुरी भी लगाएंगे। विराट ने दो साल से भी अधिक समय से कोई इंटरनेशनल शतक नहीं बनाया है।