CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा पर जल्द आ सकता है कोई फैसला

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सोमवार को सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों के साथ एक बैठक करने वाले हैं, जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से स्थगित हुई CBSE 12वीं की परीक्षाओं को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।

बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में तीन बड़े एजेंडों जैसे-मौजूदा स्थिति को देखते हुए CBSE 12वीं की परीक्षाएं संभव है या नहीं, इसके अलावा कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई कितनी कारगर साबित हो रही है और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने खुद इस मीटिंग की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। उन्होंने कहा था कि,”मैं 17 मई को सुबह 11 बजे राज्यों की शिक्षा सचिवों के साथ होने वाली बैठक में भाग लूंगा। इस मीटिंग का उद्देश्य कोविड की स्थिति, ऑनलाइन एजुकेशन और एनईपी पर चल रहे कामों की समीक्षा करना होगा।”

बता दें कि रमेश पोखरियाल निशंक मंगलवार को भी सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ मीटिंग करने वाले हैं।