अपूर्व चंद्र ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में बतौर सचिव पदभार संभाला
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अपूर्व चंद्र ने सोमवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में बतौर सचिव पदभार ग्रहण किया।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी चंद्र श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सचिव भी रहे। उनके मार्गदर्शन में, सभी हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद चारों श्रम संहिताओं के लिए नियम बनाए गए।
बयान के मुताबिक, चंद्र ने रक्षा मंत्रालय में महानिदेशक (अधिग्रहण) के रूप में भी काम किया है। उन्होंने नयी रक्षा खरीद प्रक्रिया का मसौदा तैयार करने वाली समिति की अध्यक्षता भी की।
चंद्र ने 2013 और 2017 के बीच चार साल से अधिक समय तक महाराष्ट्र सरकार में प्रधान सचिव (उद्योग) के रूप में सेवा दी।