एप्पल अब नहीं बनायेगा अपना ये पॉपुलर प्रोडक्ट

आज कल ज्यादतर लोग म्यूजिक मोबाइल फोन में सुनते हैं लेकिन एक समय में म्यूजिक लवर्स की पसंद रहे और स्टेटस सिंबल बन चुके आईपॉड को अब एप्पल नहीं बनाएगी.एप्पल ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की है.हालांकि मौजूदा सप्लाई के खत्म होने तक आप आईपॉड को खरीद सकते है .

23 अक्टूबर 2001 को जब स्टिव जॉव ने आईपॉड को लॉन्च किया था .तब इसने म्यूजिक सुनने के तरीके को हमेशा के लिए पूरी तरह से बदल दिया। यह पहला एमपी3 प्लेयर था जो 1,000 से ज्यादा गाने और 10 घंटे की बैटरी को स्टोर करने में सक्षम था। इसके बाद आईपॉड के कई सारे मॉडल आए

एप्पल के मार्केटिंग सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ग्रेग जोस्वियाक का कहना है कि, ‘एप्पल में म्यूजिक हमेशा कोर का हिस्सा रहा है और जिस तरह से आईपॉड इसे लाखों लोगों तक लेकर आया है वह एक म्यूजिक

इंडस्ट्री के प्रभाव से ज्यादा है। आईपॉड ने म्यूजिक सुनने, डिस्कवर करने और शेयर करने के तरीके को रीडिफाइन किया है।’ उन्होंने कहा कि कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स जो एप्पल म्यूजिक के साथ आते हैं, उनमें आईपॉड जिंदा रहेगा।पिछले कुछ सालों में आईपॉड के दर्जनों वर्जन रिलीज कर चुका एप्पल खुश नहीं था उसके पीछे की वजह है आईफोन और अन्य प्रोडक्ट में भी एप्पल म्यूजिक मिलने से इसकी कम होती पॉपुलेरिटी। जिस वजह से

कंपनी ने 2014 से ऑईपॉड के मॉडल्स को धीरे धीरे बंद करना शुरू कर दिया। वहीं एप्पल ने 2017 में अपने आईपॉड नैनो और आईपॉड शफल को बंद कर दिया जोकि एप्पल के सबसे छोटे म्यूजिक प्लेयर थे।वहीं 2007 में ऑईपॉड के एक और मॉडल आईपॉड टच को लॉन्च किया गया जो कि टच-स्क्रीन मॉडल है। जिसका आखिरी अपडेट 2019 में किया गया था। इसकी कीमत 199 डॉलर यानी करीब 15,400 रुपए है। इसमें यूजर्स को इंटरनेट सपोर्ट भी मिलता है।