Apple का स्टूडेंट्स और टीचर को तोहफा, खास ऑफर में खरीदें iPad और Mac, फ्री पाएं Airpods!

भारत में Apple यूजर्स के लिए खुशखबरी है, खासकर छात्र और शिक्षकों के लिए Apple का ऑफर बेहद खास है। Apple ने भारत में ग्राहकों के लिए बैक टू स्कूल (Back to School) प्रोग्राम शुरू किया है, जिसके तहत नए ऑफर्स का ऐलान किया है। लेकिन इसके लिए आपको जल्दी करनी होगी क्योंकि Apple एजूकेशन प्राइजिंग का ये ऑफर 22 सितंबर तक ही है।

इस प्रोग्राम के तहत यूनिवर्सिटी के छात्र और शिक्षक Apple एजूकेशन प्राइजिंग के साथ योग्य iPad और Mac पर बचत कर सकते हैं। छूट के साथ ग्राहकों को मुफ्ट एयरपॉड्स और 6 महीने के लिए ऐपल म्यूजिक भी मुफ्त मिलेगा।


ये भी पढ़े- जल्द देखने को मिलेगी फिल्म Hera Pheri3, जाने प्रोड्यूसर Firoz Nadiadwala ने क्या कहा?


कंपनी ने इस लिस्ट में जिन डिवाइस को रखा है ग्राहक उन्हें अच्छे डिस्काउंट प्राइज़ पर खरीद सकते हैं। बता दें कि ग्राहक Apple Care+ पर 20 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं। प्राइस की बात करें तो प्रोग्राम ऑफर के तहत शिक्षक और योग्य कर्मचारी 5th जेनरेशन के आईपैड एयर को 50,780 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं iPad Air Gen 5 आधिकारिक तौर पर भारत में 54,900 रुपये में उपलब्ध है।

Macbook Air M2 और Macbook Pro M 2
Macbook Air M2 और Macbook Pro M 2 की बात करें तो प्रोग्राम के तहत ऐपल इन्हें भी सस्ती कीमत पर भी उपलब्ध करा रही है। ग्राहक 11-इंच iPad Pro (3rd जेनरेशन) और 12.9-इंच iPad Pro (5th जेनरेशन) भी डिस्काउंट कीमत पर खरीद सकते हैं।

iPad Pro पर भी डिस्काउंट पाने का मौका
ऑफर के तहत 11th जनरेशन के iPad Pro को 68,300 रुपये, एम2 मैकबुक एयर को 1,09,900 रुपये वहीं एम2 मैकबुक प्रो को 1,19,900 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राहक एम1 मैकबुक एयर को भी 89,900 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं, साथ ही M1 iMac को 1,07,910 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है।

ऑफर के तहत मैकबुक प्रो 14-इंच, जो एम1 प्रो और एम1 मैक्स को 1,75,410 रुपये के शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है. वहीं, 16 इंच वाले मैकबुक प्रो को 2,15,910 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है।