ट्रेनी इंजिनियर के लिए 65 रिक्तियाँ पर आवेदन आमंत्रित, ऐसी करे अप्लाई

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे इंजीनियरों के लिए अच्छी खबर है। देश की सार्वजनिक क्षेत्र की मिनी रतन कंपनी THDS में अलग – अलग ट्रेंड के इंजीनियरों के लिए 65 रिक्तियां खाली है, जिसके लिए कंपनी ने इच्छुक अभियर्थियों से आवेदन मांगे हैं।

कंपनी द्वारा 8 फरवरी 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.01/2021) के अनुसार इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इच्छुक उम्मीदवार टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट, thdc.co.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्मय से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 28 फरवरी तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

यहाँ देखे भर्ती विज्ञापन

यहाँ क्लिक करके करे अप्लाई

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को अप्लीकेशन पोर्टल पर विजिट करने के बाद न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद जारी यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से उम्मीदवारों को लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद उम्मीदवार अपने सम्बन्धित ट्रेड के लिए जूनियर इंजीनियर ट्रेनी पद के लिए अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें 600 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। हालांकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और एक्स-सर्विसमेन व विभागीय उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है।