जुलूस-शोभायात्रा के लिए यूपी में लेनी पड़ेगी मंज़ूरी, सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आने वाले त्योहारों और दिल्ली में हनुमान जयंती पर निकली शोभायात्रा के दौरान हुए बवाल को लेकर अब यूपी में किसी भी प्रकार की शोभायात्रा-जुलूस को निकालने के लिए अनुमति लेनी होगी और आयोजकों को सांप्रदायिक सौहार्द्र को बनाए रखने के लिए शपथ-पत्र भी देना होगा।
सीएम ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि “कोई शोभायात्रा/धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के न निकाली जाए। अनुमति से पूर्व आयोजक से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए। अनुमति केवल उन्हीं धार्मिक जुलूसों को दिया जाए, जो पारंपरिक हों, नए आयोजनों को अनावश्यक अनुमति न दी जाए”
साथ ही योगी ने सोमवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक की, जिसमें बड़े आला अधिकारी समेत सभी मंडलों के मंडलायुक्त, पुलिस आयुक्त, ADG जोन, IG और DIG शामिल थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहार हैं। ऐसे में रमजान का महीना भी चल रहा है। ईद का त्योहार और अक्षय तृतीया एक ही दिन होना संभावित है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को देखते हुए पुलिस को अतिरिक्त संवेदनशील रहने को भी कहा है।
सीएम ने आदेश दिया कि थानाध्यक्ष से लेकर एडीजी तक अगले 24 घंटे के भीतर अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं और समाज के अन्य सम्मानित लोगों के साथ संवाद बनाएं और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। स्थिति पर कड़ी नजर रखी जाए। हर दिन शाम को पुलिस-बल फुट-पेट्रोलिंग जरूर करे। पीआरवी 112 एक्टिव रहे।
इसके अलावा योगी सरकार ने अफसरों के लिए नए दिशा निर्देश जारी कर बताया कि 4 मई तक सारे अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। जो अवकाश पर हैं उन्हें 24 घंटे के अंदर ऑफिस आने को कहा गया है।