शादी के बंधन में बंधी ए.आर रहमान की बेटी खतीजा, अपने ड्रेस को लेकर एक बार फिर हैं सुर्खियों में
सिंगर ए.आर. रहमान की बेटी खतीजा शादी के बंधन में बंध गई हैं । बता दें उनकी शादी काफी सुर्खियों में रही है और उसका एक वाजीब कारण भी है। दरअसल इस ग्रैंड वेडिंग में खतीजा के लुक ने खूब चर्चे बटोरे। अब शादी के बाद चेन्नई में खतीजा का ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया। इस रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद अब एक बार फिर से खतीजा के लुक के चर्चे शुरू हो गए।
https://www.instagram.com/reel/CeoYtf_q3yD/?utm_source=ig_web_copy_link
यो यो हनी सिंह के फैन पेज से इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की गई है, जो एआर रहमान की बेटी खातिजा के रिसेप्शन पार्टी की है। फोटो में हनी एआर रहमान और उनकी फैमिली के साथ पोज दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि, रिसेप्शन पार्टी का आयोजन 10 जून 2022 को किया गया।
https://www.instagram.com/tv/Cel-rLJIuTH/?utm_source=ig_web_copy_link
अपनी रिसेप्शन पार्टी में खातिजा ने पर्पल कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग नकाब पहना था। वहीं उनके लविंग हसबैंड रियासदीन ब्लैक कलर के टक्सीडो में नजर आए। ब्लू कोट के साथ कुर्ता पायजामा में एआर रहमान भी काफी जच रहे थे।
https://www.instagram.com/p/Cep9KUirrbn/?utm_source=ig_web_copy_link
एआरआर फिल्म सिटी में खतीजा रहमान की शादी की रिसेप्शन पार्टी रखी गई। कपल को आशीर्वाद देने के लिए बॉलीवुड के कई बड़े सितारे मुंबई से पहुंच रहे हैं। खतीजा रहमान ने ऑडियो इंजीनियर रियासदीन शेख मोहम्मद से शादी की है। खतीजा, जो कि काफी प्राइवेट पर्सन हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर शादी की घोषणा की थी। अपनी और अपने पति की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘मेरे जीवन का सबसे बहुप्रतीक्षित दिन. माय मैन से शादी.’
https://www.instagram.com/p/CditBqwJsfV/?utm_source=ig_web_copy_link
पिछले साल खतीजा ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फैंस को खुशखबरी दी थी कि उनकी सगाई हो चुकी है और वो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. खतीजा ने इंस्टा पर लिखा था, ‘ऊपरवाले के आशीर्वाद से, मुझे रियासदीन शेख मोहम्मद के साथ सगाई का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है। वे एक बिजनेसमैन और एक ऑडियो इंजीनियर हैं। सगाई 29 दिसंबर को मेरे जन्मदिन पर करीबियों की मौजूदगी में हुई।’
https://www.instagram.com/p/CdSMyEEDduk/?utm_source=ig_web_copy_link
गौरतलब है खतीजा रहमान अपने बुर्के को लेकर कुछ समय पहले बहुत विवाद हुआ था। तस्लीमा नसरीन ने खतीजा की बुर्के में एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, मुझे एआर रहमान का म्यूजिक पसंद है लेकिन जब भी मैं उनकी बेटी को देखती हूं तो मुझे घुटन महसूस होती है। यह निराशाजनक है कि पढ़ी लिखी महिला का भी परिवार में आसानी से ब्रेन वॉश किया जा सकता है। जिसके बाद खतीजा ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए तस्लीमा को जवाब देते हुए लिखा था, परिवार के साथ बिना घुटन के अच्छा समय बिता रही हूं। इससे पहले एक पोस्ट में खतीजा ने लिखा था, एक वर्ग की महिलाओं को देखकर ही क्यों अचानक चिंता होने लगती है और दोहरे मापदंड सामने आने लगते हैं? क्या हमने पुरुषों को पगड़ी पहने नहीं देखा? जब एक वर्ग की कोई महिला ऐसा करती है तो हम उसे टारगेट करना शुरू कर देते हैं। क्यों? क्यों? क्यों? मुझे यह समझ नहीं आता।
https://www.instagram.com/p/B8jzyv4lKTT/?utm_source=ig_web_copy_link