NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
भारत-पाकिस्तान के बीच एलओसी पर शांति-समझौते के 100 दिन हुए पूरे, इस मौके पर सेना प्रमुख नरवणे दो दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंचे

भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने भारत-पाकिस्तान के बीच एलओसी पर शांति-समझौते के आज 100 दिन पूरे होने पर बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंचे। सेना प्रमुख ने एलओसी की फार्वर्ड लोकेशन का जायजा लेने के बाद राज्य के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। वह आज सुबह 10.20 बजे श्रीनगर में एक प्रेस कांफ्रेंस भी करने वाले हैं।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जनरल नरवणे श्रीनगर पहुंचने के बाद यहां के आंतरिक इलाकों का दौरा किया। यहां उन्हें स्थानीय कमांडरों ने सुरक्षा की वर्तमान स्थिति के बारे में सेना प्रमुख को अवगत कराया। इस दौरान उनके साथ सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी और चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डी पी पांडे भी साथ थे।

जनरल नरवणे को कट्टरपंथी गतिविधियों और आतंकवादी रैंकों पर युवाओं को भर्ती करने में शामिल लोगों की पहचान करने और उन्हें नाकाम करने के लिए उठाए जा रहे उपायों के बारे में भी जानकारी दी गई। जवानों और कमांडरों को कोविड-19 और पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद की दोहरी चुनौतियों से लगातार लड़ने के लिए उनसे बातचीत के दौरान सेना प्रमुख नरवणे ने सराहना भी की।

बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के 100 दिन आज पूरे हो गए हैं। इसी मौके पर नरवणे ने कल जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे।

दरअसल, इसी साल 25 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ यानी डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स के बीच सीजफायर एग्रीमेंट हुआ था। इस समझौते में दोनों देशों की सेनाओं द्वारा लाइन ऑफ कंट्रोल यानी एलओसी पर शांति बनाए रखने की बात तय हुई थी। किसी भी प्रकार की गोलीबारी दोनों तरफ नहीं करने पर सहमति बनी थी।

इस एग्रीमेंट में यह तय हुआ कि किसी भी देश के सैनिक इसका उल्लंघन करते भी हैं तो दोनों देशों की सेनाओं के स्थानीय कमांडर्स बातचीत से मामले को सुलझाएंगे। हालांकि, इस समझौते के बाद से एलओसी पर किसी भी प्रकार की कोई अशांति नहीं हुई।