अरविन्द केजरीवाल ने गोवा में भी खेला फ्री बिजली वाला दांव, कहा- गोवा में आप की सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली देंगे फ्री
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी है। आम आदमी पार्टी ने भी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने गोवा में आप की सरकार बनने के बाद 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा की है।
इसके साथ ही केजरीवाल ने बेरोजगारों के लिए 3000 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है।
केजरीवाल ने कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो गोवा के हर घर में एक नौकरीपेशा युवक को नौकरी देने की व्यवस्था करेंगे। और जब तक उन्हें नौकरी नहीं मिलती तब तक 3000 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता के रूप में मिलेगा।
अरविन्द केजरीवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं ने मुझसे कहा कि अगर कोई यहां सरकारी नौकरी चाहता है, तो उसे किसी भी मंत्री, विधायक को जानना होगा-गोवा में बिना रिश्वत/सिफारिश के सरकारी नौकरी पाना संभव नहीं है। हम इसे खत्म कर देंगे। गोवा के युवाओं का यहां सरकारी नौकरियों पर अधिकार होगा।
साथ ही केजरीवाल ने कहा कि 80% नौकरियां गोवा के युवाओं के लिए आरक्षित होंगी। साथ ही वो गोवा के युवाओं के लिए भी 80% प्राइवेट नौकरियां आरक्षित करने के लिए कानून भी लाएंगे।
केजरीवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पर्यटन पर निर्भर परिवार बेरोजगार हो गए, उनका रोजगार बहाल होने तक उन्हें 5000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा। साथ ही खदानें बंद होने से खनन पर निर्भर परिवार भी भुगत रहे हैं इसलिए खनन शुरू होने तक उन्हें भी हर महीने 5000 रुपये दिए जाएंगे।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने गोवा के अलावा अन्य चुनावी राज्य पंजाब, यूपी, उत्तरप्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड में भी बिजली फ्री देने का वादा किया है।