ड्रग्स केस में आर्यन गिरफ्तार, सलमान खान ने की शाहरुख से मुलाकात
मुंबई-गोवा क्रूज में चल रही हाईप्रोफाइल ड्रग्स पार्टी केस में एनसीबी ने पूछताछ के बाद आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया। ।
जांच में खुलासा हुआ है कि आर्यन के ड्रग पैडलर्स संग कनेक्शन थे. वे वाट्स एप के जरिए उनसे बात किया करते थे। जब एनसीबी ने आर्यन के फोन को खंगाला, तब उन्हें कई पुख्ता सबूत हाथ लग गए।
इस बीच आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक आर्यन पर ड्रग्स के सेवन का आरोप लगा है। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि आर्यन पर ड्रग्स खरीदने और बेचने का भी आरोप है।
सामने आए मेमो के मुताबिक आर्यन के पास से 13 ग्राम कोकेन, 5 ग्राम MD, 21 ग्राम चरस और MDMA की 22 गोलियां मिली हैं। जिसकी कीमत 133,000 रुपए बताई जा रही है। इस केस में गिरफ्तार हुए लोगों के खिलाफ सेक्शन 8C, 20B, 27, 35 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है।
अब खबर है कि इस मुश्किल समय में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, शाहरुख से मिलने आए हैं। मुलाकात क्यों की गई, ये साफ नहीं है, लेकिन अटकलों का दौर शुरू हो चुका है।
सोशल मीडिया पर सलमान खान की गाड़ी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो शाहरुख खान के घर के बाहर की हैं। कुछ लोगों का कहना है कि सलमान अपने दोस्त शाहरुख और उनके परिवार की हिम्मत बढ़ाने आए हैं।