NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
चुनाव से पहले असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश यादव को लेकर दिया विवादित बयान, जानिए क्या है पूरी खबर

आज समाजवादी पार्टी को लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने विवादित बयान दिया है। असदुद्दीन ओवैसी ने संभल के असमोली विधानसभा में समाज सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेताओं को लेकर विवादित बयान दिया है।

दरअसल असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भड़के हुए हैं। उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर यहां तक कह दिया कि आप मुख्यमंत्री भी बने हैं तो मुसलमानों के खैराती वोट से बने हैं।

साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, ”अखिलेश साहब…इल्जाम तो हमपर ही लगता है न, आप पर तो कुछ नहीं लगता है। रीवर फ्रंट आप बनाए…आप पर कोई इल्जाम नहीं। लखनऊ से कानपुर रोड आप बनाए कोई इल्जाम नहीं…आपने सबकुछ किया…आपकी 10-10 अंगुलियां घी में थी। मगर आजम पर आरोप लगा बकरी चोरी और भैंस चोरी का।

यह इल्जाम सिर्फ हमपर लगता है। यह 60 साल से इल्जाम हमपर लगता है। कभी आतंकवाद का, कभी फिरकापरस्ती का, कभी पुलिस को मारने का, तो कभी किसी और इल्जाम का। इल्जाम तो भारत के मुसलामानों के मुकद्दर का हिस्सा बन चुका है।”