NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
उत्तर प्रदेश में असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी की जीत को बताया 80-20 की जीत, बोले- “इन राज्यों में भी लड़ेंगे…”

उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने बड़ी जोर-शोर से लड़ा। इसके बाद भी उन्हें किसी सीट पर सफलता नहीं मिली है। जिसको लेकर अब एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणामों को लेकर बयान दिया है जिसमें उन्होंने सीएम योगी की जीत को 80-20 की जीत बताया।

एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि लोकतंत्र में इस तरह की परिस्थिति अगले कई सालों तक बनी रहेगी। उन्होंने गुजरात और राजस्थान के साथ-साथ अन्य राज्यों के चुनाव लड़ने की भी घोषणा की है।

साथ ही उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सफलता तो जरूर मिली है, लेकिन यह सफलता 80-20 की है। ओवैसी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार में दिए गए 80-20 वाले बयान की ओर इशारा कर रहे थे।

दरअसल सीएम योगी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में 80 फीसदी बनाम 20 फीसदी के बीच की लड़ाई है। विपक्ष ने योगी के इस बयान की आलोचना की थी। उसका कहना था कि आदित्यनाथ का यह बयान सांप्रदायिक है, क्योंकि प्रदेश में मुस्लिमों की आबादी करीब 20 फीसदी है।

आगे ओवैसी ने कहा कि राजनीतिक दल अपनी हार छिपाने को वोटिंग मशीनों को दोष देते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने 2019 में भी कहा था कि खराबी मशीनों में नहीं, लोगों के दिमाग में लगाई गई चिप में है। वहीं चिप बड़ी भूमिका निभा रही है।