Ashes AUS vs ENG: ब्रिसबेन टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम, इंग्लैंड की हालत ख़राब

क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी में से एक एशेज सीरीज का आगाज हो चुका है, ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। बारिश की वजह से पहले दिन सिर्फ 50 ओवर का ही खेल हो सका। इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और जिसके बाद इंग्लैंड की पूरी टीम महज 147 रनों पर सिमट गई। बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया को अपनी पारी शुरू करने का मौका ही नहीं मिला। पहले टेस्ट मैच का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान पैट कमिंस के नाम रहा, जिन्होंने इंग्लैंड के पांच महत्वपूर्ण विकेट लिए।

मैच की पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने रोरी बर्न्स को क्लीन बोल्ड कर दिया और इसके बाद डेविड मलान महज छह रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को अपना कैच थमा बैठे। वही इंग्लैंड के कप्तान जो रुट नौ गेंदों में बिना खाता खोले हेजलवुड की गेंद पर स्लिप में डेविड वॉर्नर ने उनका कैच लपक लिया। कमिंस का पहला शिकार बेन स्टोक्स को बनाया। मेहमान टीम ने इस तरह महज 29 रनों के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद ने ओली पोप के साथ मिलकर साझेदारी करने की कोशिश की, मगर कमिंस ने इस साझेदारी को भी तोड़ दिया।

हसीब ने अपने खाते में 25 रन जोड़े। पोप ने फिर जोस बटलर के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया। पोप 35 और बटलर 39 रन टीम खाते में जोड़े। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी तरह लाचार दिखे। स्टार्क और हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए, जबकि कैमरन ग्रीन ने एक विकेट लिया।