Ashes AUS vs ENG: कप्तान जो रूट ने बताया, ब्रिसबेन टेस्ट में हार से कैसे उबर सकती है इंग्लैंड की टीम

शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट में नौ विकेट से मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने जोर देते हुए यह कहा कि इंग्लैंड गाबा में मिली हार से आराम से उबर सकता है और इंग्लैंड की टीम चुनौती से डरती नहीं है मगर रुट ने स्वीकार किया कि उनकी टीम की फील्डिंग और पहली पारी में बल्लेबाजी का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा। इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में दो सेशन के भीतर 147 रन पर आउट हो कर पवेलियन लौट गई। पहले दिन टॉस जीत इंग्लैंड के कप्तान रूट ने एक मुश्किल पिच पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था।

पहली पारी में इतने कम स्कोर पर आउट होने के बाद जब इंग्लिश टीम फील्डिंग करने उतरी तो उन्होंने पांच कैच छोड़े और कम से कम दो रन आउट के मौके़ भी गंवाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इन मौको का फायदा उठाते हुए पहली पारी में 278 रन की अहम बढ़त हासिल की।

बीटी स्पोर्ट से बात करते हुए रूट ने कहा कि, ‘इंग्लैंड एक ऐसी टीम हैं जिसने हाल के दिनों में इस तरह की परिस्थितियों में हमेशा अच्छी प्रतिक्रिया दी है। हमारी टीम चुनौतियों से डरती नहीं है। हम कठिन परिणाम का सामना करने से डरते नहीं हैं और हमें बस यह सुनश्चिति करना जरुरी होगा कि हम इस तरह के परिणाम के बाद ठीक उसी तरह की प्रक्रिया दें, जैसा हम पहले देते आए हैं। टॉस के बारे में जब उसने पूछा गया तो उन्होंने कहा की मुझे लगता है कि यह सही फैसला था, मगर जब आपकी टीम ने 40 के स्कोर पर अपने महत्वपूर्ण 4 विकेट गंवा दिए हों तो मैच में वापसी करना बेहद मुश्किल होता है।