एशिया कप 2022 के सुपर 4 का शेड्यूल हुआ फाइनल, रविवार को पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत
एशिया कप-2022 के आखिरी ग्रुप मैच में हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के साथ ही टूर्नामेंट के सुपर 4 का शेड्यूल फाइनल हो गया है।
भारत सुपर 4 में रविवार को पाकिस्तान से भिड़ेगा।
इसके बाद भारत का सामना मंगलवार को श्रीलंका और गुरुवार को अफगानिस्तान से होगा। सुपर 4 का पहला मुकाबला श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच शनिवार को होगा।
ये है सुपर 4 के मुकाबलों का शेड्यूल:-
सभी मैच शाम 7.30 बजे
3 सितंबर शनिवार- श्रीलंका vs अफगानिस्तान, शारजाह
4 सितंबर रविवार- भारत vs पाकिस्तान, दुबई
6 सितंबर मंगलवार- भारत vs श्रीलंका, दुबई
7 सितंबर बुधवार- पाकिस्तान vs अफगानिस्तान, दुबई
8 सितंबर गुरुवार- भारत vs अफगानिस्तान, दुबई
9 सितंबर शुक्रवार- श्रीलंका vs पाकिस्तान, दुबई
11 सितंबर रविवार- फाइनल (सुपर 4 की टीम 1 vs टीम 2), दुबई
कब और कहां खेले जाएंगे एशिया कप सुपर 4 के मुकाबले?
एशिया कप सुपर चार 3 सितंबर से शारजाह में शुरू होगा, इसके बाद दुबई में 9 सितंबर तक पांच मैच खेले जाएंगे।