असम में बनेगी ढाढ़ी, टोपी और लुंगी वालों की सरकार: मुस्लिम नेता के बेटे का विवादित बयान
असम में कांग्रेस की साझेदार बदरुद्दीन अजमल की AIUDF लगातार विवादों में बनी हुई है। इस विवाद को बढ़ाया है बदरुद्दीन अजमल के बेटे अब्दुर रहीम अजमल ने। उन्होंने कहा है असम में ढाढ़ी, टोपी और लुंगी वालों की सरकार बनेगी।
अपनी पार्टी उम्मीदवार फणीधर तालुकदार के लिए असम के बभनीपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, अब्दुर रहीम अजमल ने बंगाली में कहा, ‘इस बार यह गरीब लोगों की सरकार होगी। सरकार में दाढ़ी, टोपी और लुंगी वाले पुरुष होंगे।’
बांग्लादेश के घुशपैठियों के तरफ इशारा
उनका ये इशारा बांग्लादेश के घुशपैठियों की तरफ था। क्योंकि ऐसी भेषभूषा वहीँ लोग धारण करते हैं। असम के मुसलमान असामी लोगों की तरह रहते हैं। ऐसे में बार-बार चुनावी रैली में दाढ़ी, इस्लामी टोपी, लुंगी, बुर्के का नाम लाकर अब्दुर रहीम बता रहे हैं कि कॉन्ग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन यदि सत्ता में आया तो वह मियाँ मुस्लिमों की सरकार बनवाएँगे और बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए काम करेंगे।
अभी हाल में एक चुनावी रैली में स्वयं ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल असम के सांस्कृतिक प्रतीक ‘गमोसा’ का अपमान करते नजर आए थे। इसके बाद AIUDF मुखिया की हर जगह आलोचना हुई। पीएम ने भी रैली में कहा कि इससे लोगों की भावनाएँ आहत हुई है और उनमें गुस्सा है।