इन दिनों देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। आज उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड में मतदान है। वहीं उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग हो गई है। वहीं मतदान को लेकर आज पीएम मोदी और अमित शाह ने जनता से ट्वीट कर अपील की है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लोगों को लोकतंत्र के त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘आज उत्तराखंड, गोवा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मतदान होगा। मैं उन सभी लोगों से आह्वान करता हूं जो आज मतदान करने के योग्य हैं और रिकॉर्ड संख्या में ऐसा करें और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करें।’

वहीं अमित शाह ने भी ट्वीट कर कहा, ‘मैं गोवा की बहनों और भाइयों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं। एक स्थिर, निर्णायक और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही राज्य का विकास सुनिश्चित कर सकती है। इसलिए आप सभी से अपील है कि बाहर आएं और समृद्ध गोवा के लिए वोट करें।’

आज होने वाली वोटिंग के साथ ही मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की किस्मत का फैसला होगा।
आज उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की 55 सीटों और उत्तराखंड के साथ-साथ गोवा की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी।

आज होने वाले चुनावों में तीनों राज्यों की कुल 165 सीटों पर 1519 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें यूपी की 55 विधानसभा सीटों के 586 प्रत्‍याशी, उत्तराखंड के 70 सीटों पर 632 प्रत्याशी और गोवा के 40 सीटों पर 301 उम्मीदवार मैदान में हैं। यूपी में आज कुल 2.2 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं गोवा में 11 लाख मतदाता और उत्तराखंड में 81,43,922 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।