विधानसभा चुनाव 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर संजय राउत ने किया जुबानी हमला, बोले- “शिवसेना का होता…”

विधानसभा चुनाव अब नजदीक है। वहीं राजनीतिक चुनावी माहौल के बीच सभी नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगाते दिखाई दे रहा है। इसी बीच शिवसेना सांसद संजय राउत भी अपने बयानों से लगातार बीजेपी पर नाशाना साध रहे हैं।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने अपने एक बयान में कहा, “बाबरी के बाद हिंदुस्तान में हमारी एक लहर थी अगर हम उस समय उत्तर भारत के राज्यों में चुनाव लड़ते तो देश का पीएम आज शिवसेना पार्टी का होता। लेकिन हमने बीजेपी को आगे आने दिया, जिसकी हमें ही कीमत चुकानी पड़ी।”

संजय राउत ने कहा कि बीजेपी सिर्फ सत्ता के लिए हिंदुत्व का इस्तेमाल करती है। इससे पहले कल ही शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बीजेपी पर जमकर निशाना साध चुके हैं।

साथ ही संजय राउत ने कहा कि बीजेपी का मतलब हिंदुत्व नहीं होता, शिवसेना ने अपना हिंदुत्व कभी नहीं छोड़ा। इस दौरान उन्होंने फिर इस बात को दोहराया कि बीजेपी के साथ 25 साल गठबंधन में शिवसेना बर्बाद हो गई। “बीजेपी ने शिवसेना के साथ धोखाधड़ी की, इसलिए उनसे दूर होना पड़ा। इस्तेमाल करो और फिर फेंक दो यह बीजेपी की नीति है।”

वहीं सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना की लहर लाएंगे। महाराष्ट्र के बाहर भी शिवसेना ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा, “निकट भविष्य में दिल्ली पर भी कब्जा करने का सपना जल्द पूरा करेंगे। बीजेपी के नेता कहते हैं कि अकेले दम पर चुनाव लड़ो, शिवसेना की पूरी तैयारी है, लेकिन शर्त है कि ईडी और दूसरी एजेंसियां पीछे ना लगाएं। ”