NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सदन में मानसून सत्र की शुरुआत में ही विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा, इस बार विपक्ष सदन में रह सकता है सरकार पर हमलावर

भारत के दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा में मानसून सत्र की शुरुआत हुई। लेकिन लोकसभा में शुरुआत से जोरदार हंगामा शुरू हो गया। हालांकि यह पहले से ही अनुमान था कि सदन का मानसून सत्र हंगामेदार रहने वाला है।

किसान बिल, महंगाई, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और कोरोना आदि को लेकर हंगामा होने का अंदेशा पहले से ही था। हालांकि प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल किए नए मंत्रियों का परिचय कराने के लिए जैसे ही खड़ा हुए विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।

हंगामे के बीच प्रधानमंत्री ने कहा कि, “मैं सोच रहा था कि आज सदन में उत्साह का वातावरण होगा क्योंकि बहुत बड़ी संख्या में हमारी महिला सांसद, दलित भाई, ​आदिवासी, किसान परिवार से सांसदों को मंत्री परिषद में मौका मिला। उनका परिचय करने का आनंद होता। लेकिन मुझे दुख हुआ कि कुछ लोगों को महिला और दलितों का मंत्री बनना रास नहीं आ रहा है।”

गौरतलब है कि सदन में मानसून सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने कहा था, ”इस महामारी ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में लिया हुआ है, इसलिए हम चाहते हैं कि संसद में भी इस महामारी के संबंध में सार्थक चर्चा हो। सभी व्यावहारिक सुझाव सभी सांसदों से मिलें ताकि महामारी के खिलाफ लड़ाई में नयापन आ सके और कमियों को भी ठीक किया जा सकता है।”