नए घर में शिफ्ट हो रही हैं अथिया शेट्टी, शादी के बारे में पूछने पर कही ये बड़ी बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और इंडियन क्रिकेट टीम के उपकप्तान और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल पिछले 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में अथिया और उनके पिता को आईपीएल के एक मैच में देखा गया जहाँ अथिया शेट्टी और उनके पिता सुनील शेट्टी लखनऊ सुपर जायंट्स को सपोर्ट करने पहुचे हुए थे । आथिया और सुनील हमेशा ही केएल राहुल को सपोर्ट करते नजर आते हैं।
खबर आई थी कि कपल ने मुंबई के पाली हिल स्थित एक बिल्डिंग में पूरा फ्लोर खरीद लिया है और अपनी शादी के बाद इसी घर में शिफ्ट होंगे। अब इस बात पर खुद अथिया का बयान सामने आया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी शादी की खबरों को अफवाह बताया है।

एक इंटरव्यू में अथिया ने नए घर में शिफ्ट होने के सवाल पर कहा, मैं किसी और के साथ नहीं शिफ्ट हो रही हूं। हां लेकिन इस ब्रांड न्यू घर पर अपने परिवार यानी मां पापा के साथ रहूंगी। फिलहाल अथिया अपने मां पापा और भाई अहान शेट्टी के साथ साउथ मुंबई के अल्टमाउंट रोड स्थित घर में रहती हैं।

शादी की खबरों पर पूछने पर अथिया ने कहा, मैं इस तरह के किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं दूंगी। मैं खुद थक चुकी हूं, ये बातें सुनकर अब मैं सिर्फ हंसती हूं। लोगों को जो सोचना है उन्हें सोचने दो।

रिपोर्ट के अनुसार, अथिया के पाली हिल में संधु पैलेस नाम की बिल्डिंग में पूरा फ्लोर खरीद लिया है। हालांकि इस बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन का काम पूरा नहीं हुआ है। उनके इस घर के इंटीरियर का काम अथिया की मां माना शेट्टी करेंगी। माना ने इंटीरियर डेकोरेशन में मास्टर डिग्री ली हुई है। इन्हीं सब के चलते कपल फिलहाल अपने रेंट वाले घर पर रहेगा। कपल की नया घर आलिया-रणबीर के घर से दो बिल्डिंग दूर है।