लखनऊ से एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी, दो आतंकी हिरासत में
लखनऊ से एटीएस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आतंकियों के मंसूबे को नाकाम करते हुए एटीएस की टीम ने दो आतंकी गिरफ्तार किया। लखनऊ में आतंकी के छिपे होने की खबर के बाद काकोरी थाना क्षेत्र में एटीएस ने एक मकान को घेर लिया। इस बीच एटीएस ने दो आतंकियों को हिरासत में भी लिया गया है। खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पाकिस्तानी हैंडलर हैं। वहीं एटीएस का लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। इस अॉपरेशन में स्थानीय पुलिस भी शामिल है। आसपास के घरों को खाली करा लिया गया है साथ ही बम स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है।
उधर, गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, घेराव किए गए मकान से कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं, हिरासत में लिए गए दोनों आतंकियों को अलकायदा का बताया जा रहा हैं।
Lucknow ATS conducts searches in Kakori. Details awaited. pic.twitter.com/gPcqRbKMmL
— ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2021
जानकारी के अनुसार, ठाकुरगंज के मुस्लिम बहुल इलाके में यह मकान होने की वजह से बेहद सावधानी बरती जा रही है। सुबह दस बजे ये ऑपरेशन शुरू किया गया है।
खबर के मुताबिक इस मामले में यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी भी देंगे।