केरल में मुस्लिम वोटरों को रिझाने की कोशिश, मुस्लिम लीग को दे दी 26 सीट
केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी ने तयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस यहाँ पर मुस्लिम वोटरों को रिझाने की कोशिश में लगी हुई है। इसी के तहत कांग्रेस ने ‘इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML)’ को अपने गठबंधन में 26 सीटें दे दी हैं, वहीं कांग्रेस 95 सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसके अलावा कांग्रेस (जोसेफ) को 9 सीटें दे दी गई है। गौरतलब है कि सीटों के बंटवारे को लेकर इस गठबंधन में समझौता हो गया है।
केरल में विधानसभा की 140 सीटें हैं कॉन्ग्रेस पार्टी और मुस्लिम लीग के गठबंधन ने इसके अलावा RSP (रेवोलुशनरी सोशलिस्ट पार्टी) को भी 5 सीटें दी गई हैं। वहीं केरल कॉन्ग्रेस (जैकब), कम्युनिस्ट मार्क्सिस्ट पार्टी (CMP केरल) और फॉरवर्ड ब्लॉक, नेशनलिस्ट कॉन्ग्रेस केरल को एक-एक सीट दी गई है। बुधवार (मार्च 3, 2021) को होने वाली UDF की बैठक में सीट शेयरिंग के आँकड़ों पर आधिकारिक रूप से मुहर लगा दी जाएगी और सार्वजनिक ऐलान कर दिया जाएगा।
पिछले चुनाव में कॉन्ग्रेस ने 87 और मुस्लिम लीग ने 23 सीटों पर चुनाव लड़ा था। अप्रैल 6 को केरल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए अब मात्र 1 महीने से कुछ ज्यादा का समय बचा है। केरल में विश्लेषकों के हिसाब से फ़िलहाल सत्ताधारी LDF मजबूत दिख रही है लेकिन पिनराई विजयन की सरकार गिराने के लिए UDF में ओमान चांडी, रमेश चेन्निथला और मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने आपसी मतभेद भुला कर एक होने का फैसला लिया है।
Congress has allied with the IUML in Kerala. No wonder he finds that setup much more sanguine.
The IUML is a successor party of Jinnah’s AIML. https://t.co/4HyMMu1ior
— Harsh Gupta Madhusudan (@harshmadhusudan) February 23, 2021