NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली-NCR वाले ध्यान दें, 15 अगस्त को ये रूट्स रहेंगे बंद

देश में कल यानी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इस दिन हमारा देश आज़ाद हुआ था। कल लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित करेंगे। दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है ताकि दिल्लीवासियों को कोई परेशानी न हो । पुलिस ने लोगों को कुछ मार्गों से बचने का निर्देश दिया है। आइए जानते है कौन से रूट स्वतंत्रता दिवस के दिन बंद रहेंगे।

आम जनता के लिए लाल किले के आसपास का यातायात सुबह 4 बजे से 10 बजे तक बंद रहेगा। उनके लिए आठ सड़कें बंद रहेंगी। ये सड़के हैं- नेताजी सुभाष मार्ग, एसपी मुखर्जी मार्ग, लोथियन रोड, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड के साथ-साथ लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, राजघाट से आईएसबीटी तक, रिंग रोड और आईएसबीटी से इंद्रप्रस्थ फ्लाईओवर तक आउटर रिंग रोड।

बिना पार्किंग लेबल वाले वाहनों को मार्गों से आने-जाने की अनुमति नहीं है। जिनका नाम- इंडिया गेट, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन ब्रिज से आईएसबीटी तक रिंग रोड और बाहरी रिंग रोड, आईपी फ्लाईओवर बाईपास से सलीमगढ़ होते हुए आईएसबीटी।

14 अगस्त की आधी रात से 15 अगस्त की रात 11 बजे तक महाराणा प्रताप और सराय काले खां आईएसबीटी पर अंतरराज्यीय बसों को चलाने की अनुमति नहीं होगी। इसी अवधि के दौरान रिंग रोड, आईएसबीटी और एनएच-24/एनएच टी-पॉइंट के बीच के हिस्से पर डीटीसी की बसें नहीं चलेंगी। निजामुद्दीन पुल और वजीराबाद पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगा।

राजधानी के उत्तर और दक्षिण की ओर जाने वाले यात्रियों को दूसरे मार्ग का इस्तेमाल करना होगा। उन्हें अरबिंदो मार्ग-सफदरजंग रोड, कनॉट प्लेस-मिंटो रोड और निजामुद्दीन ब्रिज और यमुना-पुश्ता रोड-जीटी रोड को पार करने के लिए निजामुद्दीन ब्रिज का प्रयोग करना होगा। पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर की ओर जाने वाले लोग डीएनडी-एनएच24-विकास मार्ग, विकास मार्ग-डीडीयू मार्ग और बुलेवार्ड रोड-बरफ खाना के दूसरे मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं। शांतिवन की ओर जाने वाला गीता कॉलोनी पुल बंद रहेगा। लोअर रिंग रोड से आईएसबीटी कश्मीरी गेट से शांतिवन की ओर और आईपी फ्लाईओवर से राजघाट की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है।

लाल किला, जामा मस्जिद और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खत्म होने वाली बसों को बंद या डायवर्ट किया जाएगा। अतिरिक्त सुरक्षा उपायों के तहत, दिल्ली पुलिस ने 16 अगस्त तक पैरा-ग्लाइडर, हैंग ग्लाइडर, पैरा-मोटर, यूएवी, दूर से चलने वाले विमान, हॉट एयर बैलून, क्वाडकॉप्टर आदि के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा कैमरे, बायनोकुलर्स, हैंडबैग, ब्रीफकेस, ट्रांजिस्टर, सिगरेट लाइटर, टिफिन बॉक्स, पानी की बोतलें, लंच बॉक्स, छाते और रिमोट कंट्रोल कार की चाबियों का उपयोग भी प्रतिबंधित रहेगा।