ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी शेन वार्न का 52 साल की उम्र में निधन
ऑस्ट्रेलियाई स्पिन दिग्गज शेन वार्न हार्ट अटैक पड़ने की वजह से निधन हो गया है। वह सिर्फ 52 साल के थे। शनिवार को वार्न के मैनेजमेंट ने एक संक्षिप्त बयान जारी किया, कि उनका थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया।
To the greatest leg-spinner of all-time and one of cricket's great entertainers – we'll miss you, legend 😔#ShaneWarne pic.twitter.com/5gtha7o7xh
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 4, 2022
वॉर्न के प्रबंधन ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट फॉक्स स्पोर्ट्स को दिए एक बयान में इस बात कि पुष्टि की, “शेन अपने विला में अनुत्तरदायी पाए गए थे और चिकित्सा कर्मचारियों के प्रयासों के बावजूद, उन्हें बचाया नहीं जा सका।”
#Australia cricket legend, Shane Warne, dies of ‘suspected heart attack’, aged 52.#RestInPeace pic.twitter.com/ACR1RQoNxY
— NewsExpress (@NEWSEXPRESS) March 4, 2022
उन्होंने अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर में 708 टेस्ट विकेट लिया है। जो कि एक ऑस्ट्रेलियाई के तौर पर सबसे अधिक, और केवल मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरा सबसे अधिक विकेट टेकर है।