NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली में आज से सीएनजी की बढ़ती किमतों को लेकर ऑटो, टैक्सी वालों कि हड़ताल

पेट्रोल और डीजल के बाद सीएनजी के दामों में लगातार हो रही वृध्दि को लेकर दिल्ली में आज से ऑटो, टैक्सी और मिनी बस चालकों के विभिन्न संगठनों हड़ताल पर अनिश्चितकाल के लिए चले गए हैं। अन्य यूनियन किराया दरों में बढ़ोतरी और सीएनजी की कीमतों में कमी किए जाने की मांग कर रही हैं।

अधिकतर संगठनों ने कहा कि वे एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे लेकिन सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन दिल्ली ने कहा कि वह आज से ‘अनिश्चितकालीन’ हड़ताल पर रहेगी। दिल्ली में करीब 95 हजार ऑटो और 75 हजार से अधिक टैक्सियां पंजीकृत हैं। बढ़ती मंहगाई और सीएनजी के दामों में इजाफे के चलते आटो-टैक्सी चालकों को काफी बुरे दौर से गुज़रना पड़ रहा हैं।

वहीं, इस हड़ताल में आटो और टैक्सी चालकों के साथ मिनी बस चालकों के भी कई संगठन शामिल हैं। बताया जा रहा कि आटो-टैक्सी की विभिन्न यूनियनों की ओर से किराया दरों में बढ़ोतरी और सीएनजी की कीमतों में कमी किए जाने और सीएनजी पर सब्सिडी की मांग की जा रही है।

सोमवार सुबह से ही लाखों लोगों और यात्रियों को कई तरह कि दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। इसको देखते हुए दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि आटो-टैक्सी चालकों से हड़ताल न करने की अपील की है। साथ ही हड़ताल की घोषणा पर गहलोत ने कहा है कि आटो-टैक्सी चालकों की दिक्कतों और मांगों पर विचार करने के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है।