आयुष्मान खुराना ने जिम से शेयर की फोटो, बोले- रेंडमिक में कर रहा पेंडमिक का सामना
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म ‘डॉक्टर जी’ का उनके प्रशंसकों को काफ़ी इंतज़ार है। इलाहाबाद में इस फिल्म के सेकंड शेड्यूल की शूटिंग होने वाली है। हाल ही मे आयुष्मान खुराना ने इलाहाबाद के जिम की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में वे वर्कआउट करते नज़र आ रहे है।
आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ‘डॉक्टर जी’ एक मेडिकल इंस्टिट्यूट के कैंपस पर आधारित है। आयुष्मान खुराना फिल्म में डॉ उदय गुप्ता की भूमिका निभा रहे हैं और रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगी। इस मूवी के जरिए अनुराग कश्यप की बहन अनुभूति डायरेक्टर के रूप में डेब्यू करने जा रही हैं।
आयुष्मान खुराना की शेयर की गई तस्वीर में देख सकते है कि वे ब्लैक ट्रॉउज़र और सर पर कैप पहने एक बेंच पर पोज़ कर रहे है। उनके हाथ में एक सिप्पर भी दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर को देख लग रहा है की वो वर्कआउट कर ब्रेक ले रहे है। इनकी तस्वीर को प्रशंसक ढेर सारा प्यार दे रहे है।
बॉलीवुड अभिनेता ने इस तस्वीर के शीर्षक में लिखा ‘लाल ईटों वाली दीवारें। आधे बादल से ढकी हुई धूप अंदर आ रही है। होममेड शेक का स्वाद ले रहा हूं। इस वीकेंड का सबसे लेटेस्ट गाना बज रहा है। अपनी जिंदगी के रेंडमिक रिदम से पेंडमिक यानी कि महामारी का सामना कर रहा हूं। यह तो एक शब्द भी नहीं है। रेंडमिक लिखते हुए इसके नीचे लाल लाइन आ गई। लेकिन क्या हम यहां यात्रा करते हुए अपनी खुद की लाइन और अपने खुद के रास्ते बनाने के लिए नहीं हैं? बताया नहीं आपको, ट्रैवल करते हुए हम प्रयागराज पहुंच चुके हैं। इंकलाब इलाहाबाद!’
https://www.instagram.com/p/CSPMD5Dj1nZ/?utm_source=ig_web_copy_link
प्रशंसक कमेंट करके उन्हें इलाहाबाद की कई जगहों और खाने-पीने की चीजों के बारे में भी बता रहे हैं। इस तस्वीर को तीन लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है।