Azadi ka Amrit Mahotsav: 5-15 अगस्त तक सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारकों, संग्रहालयों में मिलेगी फ्री एंट्री
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने एक आदेश जारी कर बताया है कि ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ के तहत 5-15 अगस्त तक देशभर में सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारकों, पुरातत्व स्थलों व संग्रहालयों में फ्री एंट्री मिलेगी।
सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए रेड्डी ने एएसआई के एक बयान को साझा किया। इसमें कहा गया है कि उत्सव के हिस्से के रूप में 5 से 15 अगस्त तक किसी भी टिकट वाले केंद्रीय संरक्षित स्मारकों के साथ-साथ पुरातत्व स्थल संग्रहालयों पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
𝗙𝗿𝗲𝗲 𝗘𝗻𝘁𝗿𝘆 𝗔𝘁 𝗔𝗹𝗹 𝗠𝗼𝗻𝘂𝗺𝗲𝗻𝘁𝘀 (𝗔𝘂𝗴𝘂𝘀𝘁 𝟱-𝟭𝟱):
As part of 'Azadi ka #AmritMahotsav' and 75th I-Day celebrations, @ASIGoI has made Entry Free for the visitors/tourists to all its protected monuments/sites across the country,
from 5th -15th August, 2022 pic.twitter.com/NFuTDdCBVw— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) August 3, 2022
रेड्डी ने लिखा कि एएसआई ने 5 और 15 अगस्त से देश भर में अपने सभी संरक्षित स्मारकों/स्थलों पर आगंतुकों/पर्यटकों के लिए प्रवेश निःशुल्क कर दिया है।
‘आजादी का अमृत महोत्सव’ अभियान के तहत भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय कई पहल कर रहा है। स्मारकों, संग्रहालयों में फ्री प्रवेश भी इसी का एक हिस्सा है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित केंद्र की सत्ताधारी पार्टी के अन्य नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की ‘डिस्प्ले’ तस्वीर पर मंगलवार को ‘तिरंगा’ लगाया और लोगों से भी ऐसा करने का आग्रह किया।