बाबर आजम ने एक बार फिर विराट कोहली को पीछे छोड़ तोड़ा ये रिकॅार्ड, जाने अब तक के आकड़े

बाबर आजम और विराट कोहली के बीच आंकड़ो को लकर तुलना होती रहती है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि दोनों धाक्कड़ बल्लेबाज हैं और क्रिकेट जगत में इनका एक अलग स्थान है। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने देश के लिए क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया है जो सराहनीय है।

बता दें एक बार फिर बाबर आजम और विराट कोहली की चर्चा जोरों पर है। दरअसल बाबर आजम ने कप्तान रहते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1,000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ऐसा करने में उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।

कोहली ने बतौर कप्तान 17 पारियों में 1,000 रन बनाए थे। वहीं पाकिस्तान कप्तान ने केवल 13 पारियों में यह आंकड़ा पार कर लिया है। आजम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुल्तान में खेले गए पहले वनडे में शतक भी जड़ा। उन्होंने 107 गेंदों में 103 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसके साथ ही वे 2 बार शतकों की हैट्रिक मारने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले वे अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 शतक जड़ चुके थे। वहीं, शतकों की पहली हैट्रिक आजम ने 2016 में लगाई थी। तब उन्होंने वेस्टइंडीज के ही खिलाफ लगातार 3 शतक बनाए थे।

इतना ही नहीं दूसरे वनडे में बाबर आजम (Babar Azam) ने गजब की बल्लेबाजी की और 93 गेंद पर 77 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में बाबर ने 6 चौके लगाए। भले ही बाबर शतक से चूक गए लेकिन एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे हैं। बता दें कि बाबर का यह इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 9 पारियों में 50 प्लस स्कोर है। यानि यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 9 पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। ऐसा पहले किसी भी बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं किया था।

गौरतलब है बाबर आजम पूर्व भारतीय कप्तान के टी-20 में सबसे तेज 2,000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ चुके हैं। कोहली अपने करियर में 458 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। वहीं आजम ने अभी तक केवल 201 मैच खेले हैं।

Babar Azam vs Virat Kohali

वनडे इंटरनेशनल
वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो आजम अभी तक 88 मैच खेल चुके हैं। कोहली के 88 मैचों के बाद 4,342 रन थे। वहीं आजम 4,441 रन बना चुके हैं। आजम का स्ट्राइक रेट भी कोहली से ज्यादा है। जहां कोहली का स्ट्राइक रेट 86.02 था। वहीं आजम 90.28 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। इन मैचों में बाबर ने 17 शतक बना लिए हैं। वहीं कोहली इस दौरान केवल 12 शतक जड़ पाए थे। अर्धशतकीय पारियों की बात करें तो इनमें आजम कोहली से पीछे हैं। कोहली ने इन मैचों में 21 अर्धशतक बनाए थे। वहीं आजम केवल 19 पचास रनों की पारियां खेल पाए हैं। अगर चौकों-छक्कों की बात करें तो आजम कोहली से काफी आगे हैं। कोहली ने इन पारियों में 350 चौके और 19 छक्के जड़े थे। वहीं आजम 403 चौके और 43 छक्के मार चुके हैं।

टी-20
टी-20 में आजम का रिकॉर्ड विराट कोहली से अच्छा दिखता है। अभी तक खेले 74 मैचों में आजम 2,686 रन बना चुके हैं। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान इतने मैचों में केवल 2,563 रन बना पाए थे। आजम के नाम एक शतक है, जबकि कोहली 74 पारियों में एक भी शतक नहीं मार पाए थे। वहीं अर्धशतकों के मामलों में भी आजम कोहली से आगे हैं। उन्होंने 26 तो कोहली ने केवल 23 अर्धशतक बनाए हैं। स्ट्राइक रेट के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान ने बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। वे 136.47 के स्ट्राइक रेट से खेले हैं। वहीं आजम की बात करें तो अभी तक उनका स्ट्राइक रेट 129.44 ही है। अगर चौके-छक्कों की बात करें तो यहां पाकिस्तानी कप्तान आगे हैं। उन्होंने 278 चौके और 42 छक्के जमाए हैं। वहीं कोहली 243 चौके और केवल 64 छक्के मार पाए थे।

टेस्ट मैच
बाबर आजम ने अभी तक 40 टेस्ट मैचों में 2,851 रन बनाए हैं। वहीं विराट उनसे ज्यादा 2,862 रन बना चुके हैं। विराट के नाम इस दौरान 11 तो बाबर के नाम केवल 6 शतक हैं। अर्धशतकों में आजम विराट से कहीं ज्यादा आगे हैं। वे 71 इनिंग्स में 21 अर्धशतक लगा चुके हैं, वहीं कोहली ने इन मैचों में खेली 70 इनिंग्स में केवल 11 अर्धशतक जमाए हैं। दिलचस्प बात यह है कि दोनों के नाम 335 चौके हैं। छक्के लगाने के मामले में आजम एक बार फिर आगे हैं। उन्होंने 14, तो कोहली ने केवल 9 छक्के जड़े हैं। वहीं स्ट्राइक रेट में भी आजम का रिकॉर्ड ज्यादा बेहतर है। आजम का स्ट्राइक रेट 53.78 है। वहीं कोहली ने केवल 52.70 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।