“बीयर शौकीन” के लिए बुरी खबर, करना होगा थोड़ा इंतज़ार

बीयर पीने वाले (Beer) शौकीनों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है, दरअसल इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली में बीयर की कमी के कारण बीयर का मिल पाना मुश्किल हो रहा है। किसी फेवेरट ब्रैंड की बीयर पीनी हो तो तीन ठेकों पर पूछना पड़ रहा है। जहां एक तरफ दिल्ली की शराब दुकानों (Liquor Stores) पर व्हिस्की (whiskey) एक पर एक फ्री मिल रही है, तो बीयर भारी मात्रा मे कमी है। सिर्फ ऐसे ब्रैंड्स की बीयर उपलब्ध है, जो बहुत कम लोकप्रिय हैं।

इसको लेकर शराब कारोबारियों का कहना है कि जुलाई तक यही स्थिति बनी रह सकती है। यानी इस गर्मी के सीजन में बीयर के शौकीनों को अपने फेवरेट ब्रैंड से तो समझौता करना पड़ ही सकता है, हो सकता है बीयर से व्हिस्की पर भी शिफ्ट होना पड़े। अब आप सोच रहे होंगे कि जिस दिल्ली में थोड़े समय पहले दिल्ली में बीयर पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा था, उसी दिल्ली में अब बीयर की किल्लत कैसे हो गए। आइए जानते हैं।

कन्‍फेडरेशन ऑफ इंडियन अल्‍कोहॉलिक बेवरेज कंपनीज (CIABC) के डीजी विनोद गिरि के बताया कि दिल्ली में बीयर की मांग बढ़ने से बिक्री (Beer Sales) में इस बार 30 फीसद का उछाल आया है। दिल्ली में बीयर की नॉर्मल बिक्री 1.2 करोड़ केसेज होती है। हर एक केस में 7.8 लीटर (650*12) बीयर होती है और केवल अप्रैल से जून तिमाही में इसकी 40 फीसद बिक्री होती है। गर्मी के सीजन में डिमांड पीक पर रहती है। इस समय बिक्री के 30 फीसद बढ़ जाने से दबाव बढ़ गया है। स्टॉक खत्म हो रहे हैं। इसका एक कारण इस बार गर्मी का जल्दी आना है। इससे इन राज्यों के लिए घरेलू डिमांड को पूरा करना ही मुश्किल हो रहा है।

आपको बता दें कि दिल्ली में यहां बीयर पड़ोसी राज्यों राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और जम्मू से ही बीयर की सप्लाई होती है। ये राज्य मैन्युफैक्चर्स को पहले घरेलू डिमांड पूरी करने के लिए कह रहे हैं। गिरी ने यह भी बताया कि दिल्ली में 50 फीसद बीयर यूनाइटेड ब्रुअरीज (United Breweries) कंपनी की बिकती है। यह कंपनी किंगफिशर (kingfisher) सहित कई ब्रैंड्स की बीयर बेचती है।