NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
खराब टॉवल है बड़े काम की चीज, ऐसे करें इस्तेमाल

घर में मौजूद कोई भी चीज खराब नहीं होती है। हालांकि कुछ चीजों को हम खुद ब खुद एक समय के बाद बेकार समझ कर फेंक देते हैं। हर घर में इस्तेमाल होने वाले टॉवल के साथ भी हम कुछ ऐसा ही करते हैं।

दरअसल टॉवल को बनाने के लिए जिस कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है वो एक समय के बाद घिस जाता है। पर पुराने टॉवल को आप और भी कई तरीकों से यूज कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

बनाएं बैग

1. आप पुराने टॉवल से बैग बना सकते हैं। बैग बनाने के लिए आपको बस टॉवल के चारों तरफ लगे मोटे हिस्से को काटना है।

2. अब टॉवल के एक हिस्से को उठाकर दूसरे हिस्से पर रखें। इसके बाद आप टॉवल तीन जगह से बंद हो जाएगा।

3. अब शुरुआत में जो आपने मोटा हिस्सा काटा था उसकी रस्सी बनाकर बैग से अटैच कर दें।

अब आपका बैग तैयार है। आप इस बैग को घर और बाहर के बहुत से कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

डोरमेट की तरह करें इस्तेमाल

1. पुराने टॉवल से आप डोरमेट भी बना सकते हैं।

2. डोरमेट बनाने के लिए आपको बस टॉवल को डबल करके चारों तरफ से सिलना है।

3. इसके बाद टॉवल को दरवाजे पर रख दें।

रसोई की करें सफाई

1. पुराने टॉवल को आप रसोई की सफाई के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. पुराना टॉवल गैस स्टोव और स्लैब की सफाई बहुत अच्छे से करता है।