बहराइच: मरीजों के लिए राहत, सहकारिता मंत्री ने ऑक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ

बहराइच यू. पी.: महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज एवं महर्षि बालार्क ऋषि हॉस्पिटल, बहराइच में बने ऑक्सीजन प्लांट का विधिवत पूजा अर्चना के बाद प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने शुभारम्भ किया।

वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम लिमिटेड के सहयोग से स्थापित आक्सीजन प्लान्ट से कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि लोगों की बहुमूल्य जिन्दगियों को बचाने में यह प्लान्ट अत्यन्त उपयोगी साबित होगा।

ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करने के पश्चात कैबिनेट मंत्री ने चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। साथ ही व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और मौके पर मौजूद चिकित्सकों व अधिकारियों से आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की।

इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अनिल के साहनी, एसडीएम सदर सौरभ गंगवार, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, सीएमएस डॉ.ओपी पांडेय, अस्पताल प्रबंधक रिजवान अली, ब्लाक प्रमुख शिवम जायसवाल मौजूद रहे।

इससे पहले बहराइच में कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 50 लाख रुपये विधायक निधि से दिये थे। कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बहराइच के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को विधायक निधि से दी गई धनराशि का प्रयोग करते हुए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के सख्त निर्देश दिये थे।

जानकारी के मुताबिक, इस ऑक्सीजन प्लांट का कॉन्ट्रैक्ट Neometrix Engineering Private Limited को दिया गया, जिहोने रिकॉर्ड टाइम में इसे बना के इंस्टॉल किया ।

मेगा टीकाकरण अभियान

मेगा टीकाकरण अभियान में जिले (बहराइच) के निर्धारित लक्ष्य 54 हजार के सापेक्ष 57 हजार 971 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ। सीएचसी मोतीपुर ने 4408 लोगों का टीकाकरण कर प्रथम स्थान हासिल किया। इस पर डीएम डा. दिनेश चंद्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में सीएचसी अधीक्षक को सम्मानित किया।