दिल्ली पुलिस आयुक्त बनते ही बालाजी श्रीवास्तव का संदेश पुलिस को, ‘आपका जमीन पर दिखना जरूरी’

दिल्ली : दिल्ली पुलिस आयुक्त बालाजी श्रीवास्तव ने सीपी बनते ही अपनी सक्रियता दिखा दी है। उनकी तरफ से पहली क्राइम रिव्यू मीटिंग की गई और उन्होंने पुलिस को कई ज़रूरी संदेश भी दिए।

पहली मीटिंग में श्रीवास्तव ने अपनी राय देते हुए दिल्ली में बढ़ते क्राइम की बात कही। उनका कहना है कि यदि महिलाओं की सुरक्षा अच्छे से हो, बच्चे और बुज़ुर्गो को एक सुरक्षित वातावरण दें तो यह बहुत ज़रूरी है कि पुलिस जमीन पर दिखाई दे। पुलिस समय पर स्पॉट पर हो और अपराधियों के अंदर डर होना चाहिए, कोई अपराध करने से पहले।

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बालाजी श्रीवास्तव ने पुलिस को निर्देश दिया कि उनकी तरफ से बिल्कुल भी ढील नहीं बरती जाए और हर ज़रूरी सावधानी का लगातार पालन हो। साथ ही यह भी कहा दिल्ली के कुछ प्रमुख बाज़ारो में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और उन्होंने लोकल शेयरहोल्डर्स, आर डब्ल्यू ए से बात करने को भी बोला, जिससे एक सख्त गाइडलाइन लागू हो।

वहीं क्योंकि अब आने वाले स्वतंत्रता दिवस की भी तैयारी करनी है, ऐसे में बालाजी श्रीवास्तव की तरफ से इस बारे में भी विस्तार से बताया गया। उन्होंने ज़ोर दे कर कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से होटल-गेस्टहाउस की चेकिंग होती रहनी चाहिए, किराएदार और मेड के कागज वेरिफ़ाई होने चाहिए।

मीटिंग के दौरान बालाजी श्रीवास्तव ने एक स्पेशल मिशन “जन हियरिंग” की भी बात कही है। इस मिशन को लेकर उनका कहना है कि लोगो की परेशानी सुननी बहुत ज़रूरी है और उनका समाधान निकालना भी ज़रूरी है। ‘पब्लिक हियरिंग प्रोग्राम’ उनकी तरफ से होगा जिसमे लोगो को पनी समस्या बताने का हर शनिवार मौका मिलेगा।