NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
‘बालिका वधू’ फेम सुरेखा सीकरी का निधन, 75 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

बालिका वधु समेत कई टीवी सीरियल्स और बधाई हो जैसी फिल्मो में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का निधन हो गया है । वो बहुत समय से स्वास्थ्य संबंधी कई परिशानियों से जूझ रही थीं। साल 2018 में उन्हें पहला ब्रेन स्ट्रोक हुआ था और साल 2020 में उन्हें दूसरी बार स्ट्रोक आया था। जिसके बाद से उनकी हालत नाजुक थी।

सुरेखा सीकरी के निधन के बाद उनके मैनेजर ने बयान जारी करते हुए बताया कि आज सुबह हार्ट अटैक आने से सुरेखा सिकरी का 75 साल की उम्र में निधन हो गया। दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक की वजह से वो बहुत समय से बीमार चल रही थीं। सुरेखा सीकरी अपने आखिरी वक्त में अपने परिवार के साथ थीं, उनका परिवार दुख की इस घड़ी में अपने लिए प्राइवेसी चाहता है।

उत्तर प्रदेश में जन्मी सुरेखा ने अपना बचपन अल्मोरा और नैनीताल में बिताया था। अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी से पढाई पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ज्वाइन किया। साल 1989 में सुरेखा को संगीत नाटक अकादेमी अवार्ड भी मिल चुका है।

सुरेखा सीकरी को ज्यादातर लोक्रपियता बालिका वधू में निभाए उनके ‘दादी सा’ के किरदार से मिली थी। बालिका वधु में सुरेखा सिकरी ने दादी सा का किरदार निभाया जिसे दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया। यह सीरियल साल 2008 से 2016 तक चला था उसके अलावा परदेस में है मेरा दिल, सात फेरे, बनेगी अपनी बात जैसे कई धारावाहिकों में उन्हें दादी के यादगार रोल्स को निभाए है । आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बधाई हो’ में उनकी एक्टिंग को जमकर सराहा गया।

सुरेखा ने ‘किस्सा कुर्सी का’ मूवी से साल 1978 में डेब्यू किया था।आखिरी बार सुरेखा सीकरी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म Ghost Stories में नज़र आईं थीं।

अभिनेत्री सुरेखा सीकरी तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी है। उन्हें फिल्म तमस , मम्मो और बधाई हो जैसी फिल्मों के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड दिया गया था।