NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बांदा: डीएम ने स्कूल में बच्चों से पूछा- यूपी के सीएम कौन हैं?;  सरकारी स्कूलजवाब मिला- नरेंद्र मोदी

बांदा (उत्तर प्रदेश) के एक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें डीएम अनुराग पटेल बच्चों से यूपी के मुख्यमंत्री का नाम पूछते और बच्चे गलत जवाब देते दिख रहे हैं।

वीडियो में डीएम बच्चों से पूछ रहे हैं कि ‘यूपी के मुख्यमंत्री कौन हैं’ जिस पर बच्चे नरेंद्र मोदी का नाम ले रहे हैं।

https://twitter.com/HindustanUPBH/status/1552640724952264704?s=20&t=nAuWNo1P_lVK23hXephGPQ

इस वीडियो में आप बच्चों को पढ़ाते हुए जिन्हें देख रहे हैं, वो टीचर नहीं बल्की बांदा के डीएम अनुराग पटेल हैं।

डीएम साहब ने तुर्रा गांव के प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले तो क्लास 5 और 6 के बच्चों को कम संख्या में देख डीएम भड़क गए, लेकिन जब बच्चों से सवाल किए गए, तो डीएम साहब के भी होश उड़ गए।

सवाल कुछ और जवाब कुछ और ही मिल रहा था। एक के बाद एक डीएम बच्चों से सवाल करते रहे लेकिन इतने अतरंगी जवाब थे कि वो भी चकरा गए।

इसी दौरान डीएम अनुराग पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम पूछ लिया। बच्चों ने योगी आदित्यनाथ नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी का नाम लिया।

बात यहीं खत्म नहीं होती है। जब बच्चों को वाइट बोर्ड पर कुछ लिखने के लिए कहा, तो डीएम साहब भी हैरान रह गए कि बच्चे ठीक से हिंदी भी नहीं लिख पा रहे थे।