BANGAL CHUNAV 2021: पहले चरण में कितने अपराधी, कितने करोड़पति जानिए

BANGAL CHUNAV 2021: BANGAL CHUNAV 2021 में पहले चरण के लिए वोट 27 मार्च को डालें जाएंगे। बंगाल वॉच ने इन उम्मीदवारों के आपराधिक मामले का ब्योरा दिया है। इन उम्मीदवारों के आपराधिक आकड़े चौकाने वाले हैं। पहले चरण के 191 उम्मीदवारों में से 48 के खिलाफ आपराधिक मामले हैं, जिसमे से 42 के खिलाफ संगीन अपराधों का मामला दर्ज है। अपराधी प्रतियाशियों में से 10 माकपा के, 12 भाजपा के, 10 तृणमूल कांग्रेस के हैं। वहीं कांग्रेस के भी दो प्रतियाशियों के ऊपर संगीन मामले दर्ज हैं। बंगाल वॉच के मुताबिक़, 30 में से 7 सीट संवेदनशील है।

19 उम्मीदवार करोड़पति-

पहले चरण में 191 में से 19 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जिनमें तृणमूल के नौ, भाजपा के चार, माकपा के दो, कांग्रेस के दो और एसयूसीआइ-कम्युनिस्ट व बसपा का एक-एक उम्मीदवार शामिल है। इन सभी की घोषित संपत्ति एक करोड़ से ज्यादा है। पहले चरण के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 43.77 लाख रुपये है। दलगत तृणमूल उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 89.68 लाख, भाजपा उम्मीदवारों की 85.28 लाख, एसयूसीआइ-कम्युनिस्ट उम्मीदवारों की 21.56 लाख, माकपा उम्मीदवारों की 41.10 लाख और कांग्रेस उम्मीदवारों की 80.50 लाख है। पटा शपुर सीट से भाजपा के अंबुजाक्षा महंती सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, जिनकी कुल संपत्ति 10,70,21,114 रुपये है। सबसे कम संपत्ति वाले दो उम्मीदवार हैं, जिनकी कुल संपत्ति 500 रुपये है।

ये दोनों एसयूसीआइ-कम्युनिस्ट के हैं- मानबाजार से स्वपन कुमार मुर्मु और बीनपुर से राजीव मुदी। चार उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिनकी संपत्ति शून्य हैं। इनमें बलरामपुर से बसपा की आनंदी टुडु व एसयूसीआइ-कम्युनिस्ट के दीपक कुमार, जयपुर से एसयूसीआइ-कम्युनिस्ट के भागीरथ महतो और पुरुलिया से बसपा के मानस सरदार शामिल हैं। उनके पास चल व अचल संपत्ति के नाम पर कुछ भी नहीं है।