NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बांग्लादेश को रूस का विरोध नहीं करना पड़ गया भारी, इस देश ने कोरोना वैक्सीन देने से किया इंकार

रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण किए जाने के बाद से कई देश यूक्रेन के पक्ष में हैं तो कुछ देश रूस के पक्ष में। मसले को सुलझाने के लिए कई देशों ने तठस्थ रहकर दोनों देशों से बातचीत कर अपील की है। न्यूजवीक ने यह रिपोर्ट के अनुसार रूस की निंदा नहीं करने की वजह से बांग्लादेश को कोरोना के टीके को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में हाल ही में यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस की निंदा करने और यूक्रेन से रूसी सेना को बाहर जाने को लेकर मतदान हुआ। इसमें कुल 141 देशों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया और 5 देश इसके विरोध में रहे। वही 35 देश ऐसे भी थे जो मतदान से दूर रहे।

लिथुआनियाई पीएम के प्रवक्ता ने दी जानकारी

इन 35 देशों में से एक देश भारत का पड़ोसी बांग्लादेश भी शामिल था। बांग्लादेश के इस फैसले की वजह से लिथुआनिया ने बांग्लादेश को कोरोना वायरस टीके के 4.4 लाख से अधिक डोज भेजने के अपने फैसले से इंकार कर दिया है। लिथुआनियाई नेशनल रेडियो एंड टेलीविजन की एक रिपोर्ट ने यह जानकारी दी है कि लिथुआनिया ने बांग्लादेश वैक्सीन भेजने के फैसले को रद्द कर दिया है। लिथुआनियाई के प्रधानमंत्री इंग्रिडा सिमोनीटी के प्रवक्ता ने एलआरटी से इस बात कि पुष्टि भी की है।