बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने 2,600 किलो हरिभंगा आम प्रधानमंत्री मोदी और ममता को भेजे
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 2,600 किलो हरिभंगा आम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और साथ ही पश्चिम बंगाल की प्रधानमंत्री ममता बैनर्जी को तोहफे के रूप में रविवार को भेजे थे। इससे पहले आम डिप्लोमेसी की चर्चा में ममता बैनर्जी आई थी, उन्होंने ने विभिन प्रकार के आम प्रधानमंत्री मोदी, ग्रहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रपति राजनाथ गोविन्द, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी को आम भेजे थे।
हरिभंगा किस्म के आम बांग्लादेश के रंगपुर जिले में उगाए जाते हैं। जून के आखिरी में इसकी कटाई शुरू होती है। यह आम बिना बालो के होता है।
हरिभंगा आम बेनापोल चौकी से होते हुए सीमा पार लगाए जाते है।
रविवार की दोपहर को बांग्लादेश से हरिभंगा आम के ट्रक 260 डिब्बों में लेकर आए। उस दौरान सीमा पर बांग्लादेश के कई अधिकारी मौजूद भी थे। ये आम कोलकाता में भेजकर, वहां से आगे मोदी और ममता के पास भेजने थे। कोलकाता में बांग्लादेश के डेप्यूटी हाई कमीशन के पहले सेक्रेटरी मोहम्मद समिअल कादर ने आम लिए थे।
बांग्लादेश के मुताबिक हसीना ने आम अन्य राज्यों में भी भेजे है। हसीना मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, सभी उत्तरपूर्वी राज्यों में आम भेजना चाहती है।