जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, नाकाम दिखाई दे रही सुरक्षा
जम्मू-कश्मीर में आए दिन आतंकवादी मौत का तांडव कर रहे है। आपको बता दें आतंकवादियों ने फिर एक मासूम की निर्मम हत्या कर दी है।
आतंकवादियों ने कुलगाम को फिर से निशाना बनाया है ।बता दें एलाकी देहाती बैंक के कर्मचारी, विजय कुमार को बैंक परिसर के अंदर गोली मार दी गई।आनन – फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
#WATCH | J&K: Terrorist fires at bank manager at Ellaqie Dehati Bank at Areh Mohanpora in Kulgam district.
The bank manager later succumbed to his injuries.
(CCTV visuals) pic.twitter.com/OjSjq5wG0y
— The Times Of India (@timesofindia) June 2, 2022
आपको बता दें अभी तक कुल 8 लोगों की हत्या हो चुकी हैं। जिसमें…
7 मई : श्रीनगर में डॉ. अली जान रोड पर आइवा ब्रिज के पास आतंकवादी हमले में पुलिस कांस्टेबल गुलाम हसन डार की मौत।
12 मई: बडगाम में कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की चाडूरा तहसील कार्यालय में घुसकर हत्या हत्या कर दी।
13 मई: पुलवामा के गडूरा गांव में निहत्थे पुलिसकर्मी रियाज अहमद की हत्या।
17 मई: बारामुला में शराब दुकान पर ग्रेनेड हमला, राजोरी के सेल्सैन रंजीत सिंह की मौत, तीन अन्य घायल।
24 मई: श्रीनगर में पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी की हत्या। उसकी 7 साल की बेटी घायल।
25 मई: बडगाम में घर पर टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या। उसका 10 वर्षीय भतीजा हाथ में गोली लगने से घायल। 31 मई: कुलगाम के गोपालपोरा में
हिंदू महिला शिक्षक रजनी बाला की हत्या।
31 मई: कुलगाम के गोपालपोरा में हिंदू महिला शिक्षक रजनी बाला की हत्या।
2 जून: कुलगाम जिले में एक बैंक प्रबंधक की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
जिसके बाद जम्मू-कश्मीर सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। उपराज्यपाल मनोज सिंहा ने एक महत्वपूर्ण बौठक की जिसमें ये निर्नय लिया गया की है कि हिंदू कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा।