NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अगस्त में करीब 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, जानिए कब और कहां बंद रहेंगे बैंक

अगस्त महीने में करीब 15 दिन बैंकों की छुट्टी है। यदि आपको भीं बैंक में कोई कामकाज निपटाना है तो इस खबर को पूरा पढ़े। रिजर्व बैंक की लिस्ट के मुताबिक पूरे देश के अलग-अलग इलाकों में बैंक बंद रहेंगे। उसमें कुछ क्षेत्रीय छुट्टिया हैं, यानी उस दिन सिर्फ कुछ राज्यों में ही बैंक्स बंद रहेंगे, जबकि बाकी सारी जगह खुले रहेंगे।

छुट्टियों की लिस्ट-

बैंकों की छुट्टी इस बार महीने की शुरुआत से हुई। 1 अगस्त 2021 को रविवार था। रविवार की छुट्टियां 8 अगस्त, 15 अगस्त, 22 अगस्त और 29 अगस्‍त को पड़ेंगी। इसी तरह 14 अगस्त और 28 अगस्‍त को दूसरा और चौथा शनिवार पड़ेगा। कुल मिला कर देखे तो रविवार की 5 छुट्टी और शनिवार की 2 छुट्टी इस महीने हो जाएगी।

13 अगस्त को पैट्रियट डे पर इंफाल में बैंक बंद रहेंगे। 16 अगस्‍त को पारसी नववर्ष पर बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंकों में छुट्टी रहेगी। वहीं 19 अगस्त को मुहर्रम की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इस दिन अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

20 अगस्त को ओणम की वजह से बेंगलुरु, चेन्‍नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। 21 अगस्त को थिरुवोणम और 23 अगस्‍त को श्री नारायण गुरु जयंती के मौके पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में अवकाश होगा।

30 अगस्त को कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के मौके पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा, इस दिन अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्‍नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। वहीं हैदराबाद में कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी 31 अगस्त को मनाई जाएगी।