बाराबंकी सड़क हादसा: बिहार के 12 मृतकों के परिजनों को मिलेगी 2-2 लाख की सहायता राशि, बिहार के सीएम ने किया एलान
उत्तर प्रदेश: यूपी के बाराबंकी में हुए भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। जिसमें से 12 लोग बिहार के थे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख जताते हुए शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतक के परिवार को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया है।
सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि बाराबंकी में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
बाराबंकी में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। (1/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 28, 2021
उन्होंने आगे कहा कि , इस घटना में बिहार के 12 मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता तथा घायलों के समुचित इलाज एवं उन्हें बिहार लाने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया है।
(2/2) इस घटना में बिहार के 12 मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख सहायता तथा घायलों के समुचित इलाज एवं उन्हें बिहार लाने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया है।https://t.co/QwuHycFKrH
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 28, 2021
इससे पहले पीएम मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी।
बता दें कि ये हादसा उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ था। बताया जाता है की बस में खराबी होने के बाद लोग बस से उतरकर बस के नजदीक ही लेटे हुए थे। इसी बीच पीछे से आ रही ट्रक ने बस को टक्कर मारी।