ताऊते तूफान में डूबा ‘बार्ज P305’, सवार थे 273 लोग
‘ताऊते’ तूफान महाराष्ट्र और गुजरात में तबाही मचा रखा है। पहले से सभी बचाव दल के दस्ते का अलर्ट पर रहने के बाद भी सोमवार को एक जहाज ‘बार्ज P305’ को नहीं बचाया जा सका।
दरअसल, जब ताऊते तूफान के मुंबई से गुजरते वक्त यह जहाज मुंबई हाई में फंस गया था। लेकिन अब इस जहाज के डूबने की खबर आ रही है। इस जहाज पर कुल 273 लोग सवार थे। जहाज में सवार लोगों को बचाने के लिए बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन में 146 लोगों को बचा लिया गया है। हालांकि जहाज में सवार बाकी 171 लोगों को लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है।
At least 146 personnel rescued so far from the barge P305 which is sunk on site. Aerial search commenced at first light with Indian Navy P8I on task: Defence PRO#CycloneTauktae
— ANI (@ANI) May 18, 2021
पहले से अलर्ट नौसेना ने जहाज को बचाने के लिए अभियान चलाया। नौसेना के इतने कोशिश के बावजूद जहाज को नहीं बचाया जा सका। इस रेस्क्यू में आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता ने हिस्सा लिया। हालांकि हालात बहुत प्रतिकूल थे। समुद्र में ऊंची ऊंची लहरें उठ रही थीं और तेज हवाएं चल रही थीं, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही थीं।
#Watch | High tidal waves are seen in the Arabian sea near Mumbai; visuals from Gateway of India.#CycloneTauktae pic.twitter.com/ypoO9a3dpn
— ANI (@ANI) May 18, 2021