NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में बसवराज बोम्मई ने ली शपथ, जानिए कौन है बसवराज बोम्मई

कर्नाटक: 27 जुलाई को बेंगलुरु में हुए पार्टी की बैठक के बाद बोम्मई को कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में घोषित किया गया था।

28 जुलाई को बेंगलुरु में कर्नाटक राजभवन के ग्लास हाउस में हुए समारोह में बसवराज बोम्मई ने आज कर्नाटक के 23 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है ।

राज्यपाल थावरचंद गहलोत द्वारा बसवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है। पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरुप्पा शपथ ग्रहण के दौरान मौजूद थे, साथ ही बीजेपी के कई बड़े केंद्रीय और राज्य के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

बता दें कि बीएस येदियुरप्पा ने सोमावर, 26 जुलाई को अपने कार्यकाल के दो साल पूरे होने के दिन सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया था।

कौन है बसवराज बोम्मई

बसवराज बोम्मई 61 साल के हैं और पेशे से वह इंजीनियर रहे हैं। साल 2008 में जनता दल सेक्युलर को छोड़ कर उन्होंने BJP का दामन थाम लिया था, तब से लेकर अभी तक वह बीजेपी के साथ बने हुए हैं।

बसवराज बोम्मई पूर्व सीएम येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी होने के अलावा, बोम्मई राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत एसआर बोम्मई के पुत्र हैं।

येदियुरप्पा के कार्यकाल के दौरान वह कर्नाटक के गृह मंत्री थे।