BBL 2021: बेन मैकडरमॉट ने मारा ऐसा छक्का, फैन का फूट गया सिर, देखें पूरा वीडियो

बिग बैश लीग 2021-22 में खिलाडी जमकर चौके-छक्कों की बारिश कर रहे है। पर्थ स्कॉचर्स और होबार्ट हरिकेन्स के बीच चल रहे मैच के दौरान बेन मैकडरमॉट के बल्ले से ऐसा छक्का निकला कि स्टेडियम में एक दर्शक चोटिल हो गया। होबार्ट हरिकेन्स के मैकडरमॉट ने एंड्रयू टाइ की गेंद पर ऐसा छक्का लगाया, कि गेंद डीप मिडविकेट के ऊपर से सीधा स्टैंड्स में बैठे एक दर्शक के सिर पर तेजी से जा लगी। गेंद सर पर लगते ही वह दर्शक जमीन पर लेट गया।

जब वह व्यक्ति उठा, तो देखा गया उसके सिर से खून बेह रहा है। बीबीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। पर्थ स्कॉचर्स की तरफ से सातवां ओवर बाउल फेकने टाइ आए। उनके ओवर के आखिरी गेंद पर मैकडरमॉट ने एक छक्का लगाया। मैच की बात करें तो पर्थ स्कॉचर्स की तरफ से मिचेल मार्श ने शानदार सेंचुरी लगाकर अपनी टीम पर्थ स्कॉचर्स को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

पर्थ स्कॉचर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खो कर 20 ओवर ने 182 रन बनाए। मार्श ने सिर्फ 60 गेंद पर शतक बनाकर नॉटआउट रहे और इस दौरान उन्होंने छह चौके और पांच छक्के भी लगाए। होबार्ट हरिकेन्स की तरफ से डार्सी शॉर्ट और मैकडरमॉट ने मिलकर अपनी टीम को मैच में बनाए रखा, मगर इन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। मैकडरमॉट ने 29 गेंद पर 41 रन और डार्सी शॉर्ट ने 29 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली।