विराट कोहली और रवि शास्त्री से नाराज है बीसीसीआई, जानिए क्यों

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए चौथे मैच में इतिहासिक जीत दर्ज कर ली है लेकिन फिर भी भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) टीम के कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री से नाराज है।

पिछले हफ्ते दोनों ने पब्लिक इवेंट में हिस्सा लिया था, जहां बहुत भीड़ थी। इसी के बाद रवि शास्त्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसी बात से बीसीसीआई विराट कोहली और रवि शास्त्री से खफा हैं।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि भारतीय टीम ने कार्यक्रम में शामिल होने से पहले बोर्ड से उचित मंजूरी नहीं मांगी थी। बोर्ड के साथ इवेंट की तस्वीरें साझा की गई हैं। बोर्ड इस मामले की जांच करेगा। इस घटना ने बोर्ड को शर्मिंदा कर दिया है। कोच और कप्तान से ओवल टेस्ट के बाद इस बारे में सवाल-जवाब किए जाएंगे।

बता दें कि इसके बाद रविवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में रवि शास्त्री पॉजिटिव पाये गए थे। जिसके बाद रवि शास्त्री समेत भारतीय टीम के कुछ स्पोर्ट स्टाफ को आइसोलेट किया गया था। जिसमें बॉलिंग कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर शामिल थें। सोमवार को रवि शास्त्री, भरत अरुण और कोच आर श्रीधर की आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी। थी। वहीं रवि शास्त्री के संपर्क में आये टीम फिजियो नितिन पटेल इस समय आइसोलशन में हैं।

इसके बाद सोमवार को टीम के बाकी सभी खिलाड़ियों का भी दो बार रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें ओवल में चौथे मैच खेलने की अनुमति दी गई थी।