BCCI का Hardik Pandya को बड़ा तोहफ़ा, संभालेंगे भारतीय टीम की कमान

IPL 2022 में अपनी कप्तानी से सबको चौकाने वाले हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) एक बार फिर कमान सम्भालने के लिए तैयार हैं। गुजरात टाइटंस ( Gujarat Titans) हार्दिक की कप्तानी में अपने पहले ही सीजन IPL खीताब जीतने में कामयाब रही। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि जब हार्दिक को टीम का लीडर घोषित किया गया था तब लोगों ने बहुत आपती जताई थी।

बता दें कुछ लोगों का मानना था की कप्तान की वजह से IPL 2022 में सबसे कमजोर टीम गुजरात टाइटंस है। हालांकि मैदान में उतरते ही हार्दिक ने अपने और टीम की प्रफोर्मेंस के दम पर सारे आलोचकों का मुह बंद करा दिया। इसी को देखते हुए अब भारतीय टीम ने हार्दिक पर भरोसा जताया है। दरअसल हार्दिक पंड्या आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान बनाए गए हैं। उस समय भारत की मुख्य टीम इंग्लैंड में होगी। इसका मतलब होगा कि रोहित शर्मा और ऋषभ पंत भी आयरलैंड दौरे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इसे देखते हुए पंड्या को आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों के लिए टीम की कमान दी गई है।

अपनी फिटनेस की वजह से टी-20 वर्ल्डकप 2021 के बाद से मैदान से दूर रहे हार्दिक ने IPL 2022 में वापसी की थी और पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस को दमदार प्रदर्शन से विजेता बना दिया। हार्दिक को इसी का इनाम BCCI ने दिया है। पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ हो रही सीरीज में उन्हें उप कप्तान बनाया गया और अब आयरलैंड दौरे के लिए वो कप्तान होंगे।


आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

https://www.instagram.com/p/CGsa7PllQBU/?utm_source=ig_web_copy_link

हार्दिक पंड्या का करियर
हार्दिक पंड्या का घरेलु करियर ( Hardik Pandya Domestic Career )
हार्दिक पंड्या ने अपने घरेलु करियर की शुरुआत 2013 में बडोदा क्रिकेट टीम के साथ की थी। उन्होंने 2013-14 में बडोदा सयेद मुश्ताक अली ट्राफी जीतने में अहम् भूमिका निभाई थी। जिसके बाद वह पल भी आया जिसकी हार्दिक को दरकार थी। हार्दिक पंड्या को 2015 में आईपीएल में खेलने का मौका मिल गया. उनको मुंबई इंडियन ने 10 लाख ही बेस प्राइस पर ख़रीदा था. इस दौरान वह सचिन तेंदुलकर के संपर्क में आये. मुंबई इंडियन के लिए उन्होंने चेन्नई के खिलाफ धमाकेदार 8 गेंद पर 21 रन की पारी खेली और 6 विकेट भी लिये। मैच के बाद सचिन के यह भी भविष्यवाणी कर दी कि अगले 18 महीने के भीतर ही हार्दिक टीम इंडिया के लिए भी खेलते नजर आ जायेगे। और कुछ हुआ भी ऐसे ही एक साल के अन्दर ही हार्दिक को एशिया कप और टी-20 वर्ल्डकप के लिए चुन लिया गया।

https://www.instagram.com/p/B2q8DnYlaK_/?utm_source=ig_web_copy_link

टी-20 ( Hardik Pandya First T-20 Match Details )
हार्दिक पंड्या ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत टी-20 2016 से की। उन्होंने भारत के लिए पहला मैच 27 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर किया। इस मैच में हार्दिक ने दो विकेट लिए। उनका पहले विकेट क्रिस लिन बने रांची में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टी -20 में, वह युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी से आगे आए और 14 गेंदों पर 27 रन बनाकर थिसारा परेरा की हैट्रिक शिकार बन गए। इस दौरान उनकी आलोचना भी काफी हुयी। जिसके बाद 23 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ पंड्या ने मैच के आखिरी तीन गेंदों में भारत के लिए दो महत्वपूर्ण विकेट लिए और भारत ने बांग्लादेश को एक रन से हराया।

https://www.instagram.com/p/CQ_35QVLf_d/?utm_source=ig_web_copy_link

ODI करियर( Hardik Pandya First ODI Match Details )
हार्दिक पंड्या के टी-20 में पदार्पण के 8 महीने बाद उन्होंने 16 अक्टूबर 2016 को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेला। इस मैच में उन्होंने 32 गेंदों में 36 रन बनाने के साथ तीन विकेट भी लिए। जिसके बाद से हार्दिक पंड्या भारतीय क्रिकेट टीम का एक जरुरी हिस्सा बन गए।

https://www.instagram.com/p/Blr-VgMBuqV/?utm_source=ig_web_copy_लिंक

टेस्ट करियर( Hardik Pandya First Test Match Details )
हार्दिक पंड्या का टेस्ट करियर की शुरूआत 2016 के अंत में हुयी उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। लेकिन वह इस शृंखला को पूरी ला खेल सके और PCA स्टेडियम में नेट्स में चोटिल होने के कारण वह सीरीज से बाहर हो गए। जिसके बाद उनका टेस्ट में पदार्पण 26 जुलाई 2017 को श्रीलंका के खिलाफ हुआ इसी सीरीज के तीसरे टेस्ट में हार्दिक ने टेस्ट में अपना पहला शतक भी लगा दिया था।

https://www.instagram.com/p/BLOabw1A4uO/?utm_source=ig_web_copy_link

हार्दिक की शुरुवाती प्रदर्शन जिनसे रातोरात मिली सफलता :

1- IPL 2015 में, इन्होने CSK के खिलाफ 8 बॉल्स पर 21 रन बनाये साथ ही 3 महत्वपूर्ण कैच भी पकड़े । इस मैच में MI को 6 विकेट से जीत मिली और हार्दिक को मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब ।

2- इसके बाद KKR के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन करते हुए हार्दिक ने 31 बॉल्स पर 61 रन बनाये और फिर से टीम को अपने बलबूते पर जीत दिलाई साथ ही फिर से मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब अपने नाम किया ।

3 – एस बैंक मैक्सिमम सिक्स अवार्ड्स भी प्राप्त हुआ ।

3- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 2016 मैच में 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए। इसी मैच से इन्होने भारत के लिये खेलना शुरू किया ।

https://www.instagram.com/p/BCVA7p0TX64/?utm_source=ig_web_copy_लिंक