NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
तो इस वजह से लालू को मिल गई जमानत, बेटी रोहिणी ने रखा था रोजा और बेटे ने…

आरजेडी सुप्रीमो और बहुचर्चित चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार की अदालत ने दुमका कोषागार से जुड़े मामले में जमानत दी। लालू प्रसाद यादव बहुचर्चित चारा घोटाला के 4 मामलों में सजा काट रहे थे। तीन में पहले ही जमानत मिल चुकी हैं।

जमानत मिलने के साथ ही लालू प्रसाद यादव का जेल से बाहर निकलने की कानूनी अड़चनें खत्म हो गई है। वह निर्धारित बेल बांड भरके और कुछ कानूनी प्रक्रिया करके बाहर आ सकते हैं।

हालांकि, तबीयत खराब होने की वजह से एम्स में उनका अपना इलाज चल रहा हैं, इसलिए उनके घर जाने का निर्णय एम्स हॉस्पिटल में उनके देख-भाल में लगे डॉक्टरों का होगा।
अगर उनकी मेडिकल रिपोर्ट से डॉक्टरों को लगेगा कि वह घर जा सकते हैं तो उन्हें वह घर जाने की इजाजत देंगे, नहीं तो उन्हें अपने इलाज के लिए अभी हॉस्पिटल में ही रहना पड़ेगा।

बता दें कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में अचानक फेफड़े में संक्रमण होने की वजह से तबीयत बिगड़ गई थी। तबीयत बिगड़ने पर रांची के रिम्स में इलाज के लिए उन्हें भर्ती कराया गया, लेकिन वहां उनके हालात में सुधार नहीं होते देख जेल प्रशासन ने उन्हें दिल्ली के एम्स में शिफ्ट कर दिया। उसके बाद से उनका इलाज एम्स चल रहा हैं।

उधर, लालू प्रसाद की जमानत की खबर मिलते ही उनके समर्थक और उनके पार्टी के नेता उनसे मिलने के लिए हॉस्पिटल और उनके पटना स्थित आवास पर भी पहुंचने लगे हैं।

ये भी पढ़ें-कार्तिक को दोस्ताना-2 से निकाले जाने पर करण जौहर पर भड़की कंगना, कहा- गिद्दो उसे अकेला छोड़ दो…