इस वजह से फैंस ने आलिया भट्ट को कहा उर्फी जावेद, किया ऐसे ट्रोल!
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट हमेशा अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। कभी-कभी वो अपने ड्रेसिंग स्टाइल से भी फैंस को दीवाना बना देती हैं। आलिया अपने फैशन सेंस से लोगों को काफी इंस्पायर भी करती हैं। हालांकि कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि आलिया का स्टाइल उन पर ही भारी पड़ जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल, आलिया भट्ट ने इस बार कुछ नया करने की कोशिश की, लेकिन कुछ लोगों को वह बिलकुल पसंद नहीं आया, जिस वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें अच्छे से ट्रोल कर दिया।
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से आलिया अपनी खास दोस्त अनुष्का रंजन की शादी के फंक्शन्स एन्जॉय कर रही हैं। ऐसे में अभिनेत्री हर सेरेमनी में अलग-अलग अवतार में दिखीं। इसी बीच उनका संगीत सेरेमनी वाला अवतार काफी वायरल हो रहा है, जहां हर कोई उनकी ब्लाउज की बात कर रहा है। अभिनेत्री ने इस मौके पर पैरेट शेड की एम्ब्रॉयडरी वाला बहुत ही सुंदर लहंगा पहना था। इस लंहगे में उनके लुक की कई फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो गई हैं।
जहां एक ओर फैंस आलिया की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें उनका ये स्टाइल बिलकुल भी पसंद नहीं आया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स ने आलिया के इस ब्लाउज का मजाक उड़ाते हुए कहा है, ‘उन्होंने क्या पहन लिया है?’. इसके साथ ही कुछ लोगों ने तो उनकी तुलना ‘बिग बॉस ओटीटी’ से ज्यादा अपने कपड़ो से फेमस होने वाली अभीनेत्री उर्फी जावेदी के ड्रेसिंग सेंस से भी कर डाली है।
बता दें कि ये वही उर्फी हैं जो आए दिन अपनी अतरंगी कपड़ों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। बता दें कि आलिया ने कभी इन बातों पर ध्यान नहीं दिया। वह हमेशा वही करती हैं जो उन्हें अच्छा लगता है। जानकारी दें कि अनुष्का रंजन और आदित्य सील की शादी के सभी सेरेमनी में आलिया ने खूब धमाल मचाया और डांस किया।