विसर्जन से पहले भगवान गणेश की मूर्ति से लिपटकर रोने लगी बच्ची, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो गणपति विसर्जन पर फूट-फूटकर रो रही है। बच्ची ने अपनी मासूमियत से लोगों का दिल जीत लिया।

इसमें बच्ची के परिवार वाले उसे समझाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। हुज़ूर (भोपाल) के विधायक रामेश्वर शर्मा ने वीडियो ट्वीट किया है जिस पर एक यूज़र ने कमेंट किया, “बच्चे भगवान का ही रूप हैं।”

आलम ये है कि इस बच्ची ने अपनी मासूमियत से लोगों का दिल जीत लिया है और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

इतना ही नहीं लोग बच्ची की जमकर तारीफ कर रहे हैं और बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं।

बता दें, अनंत चतुर्दशी के साथ ही गणेश पूजा का समापन हो जाता है। लिहाजा, इस दिन गणेशी जी की प्रतिमा का लोग विसर्जन कर देते हैं।