विसर्जन से पहले भगवान गणेश की मूर्ति से लिपटकर रोने लगी बच्ची, वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो गणपति विसर्जन पर फूट-फूटकर रो रही है। बच्ची ने अपनी मासूमियत से लोगों का दिल जीत लिया।
इसमें बच्ची के परिवार वाले उसे समझाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। हुज़ूर (भोपाल) के विधायक रामेश्वर शर्मा ने वीडियो ट्वीट किया है जिस पर एक यूज़र ने कमेंट किया, “बच्चे भगवान का ही रूप हैं।”
दिन बना देने वाला वीडियो! 💕
बप्पा को ना ले जाओ!
गणपति को विसर्जन के लिए ले जाते वक्त बप्पा से लिपट गई उनकी प्यारी-सी नन्हीं भक्त!
बप्पा की गोद में बैठ गई कि बप्पा को कोई उससे दूर ना कर दे।
फूट-फूटकर रोई, मनाते रहे घरवाले!#Ganpati #GanpatiVisarjan #bappa pic.twitter.com/Z7PRj67Cvw
— Manav Yadav (@ManavLive) September 8, 2022
आलम ये है कि इस बच्ची ने अपनी मासूमियत से लोगों का दिल जीत लिया है और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
इतना ही नहीं लोग बच्ची की जमकर तारीफ कर रहे हैं और बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं।
बता दें, अनंत चतुर्दशी के साथ ही गणेश पूजा का समापन हो जाता है। लिहाजा, इस दिन गणेशी जी की प्रतिमा का लोग विसर्जन कर देते हैं।