IPL 2022 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने बदला कप्तान युजवेंद्र चहल को बनाया कैप्टेन, जाने क्या है पूरी सच्चाई

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) के 15वें सीजन के शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इस साल राजस्थान रॉयल्स ने युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया है। चहल अक्सर अपने अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते रहते है। अब राजस्थान रॉयल्स के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर की गई है, जिसमें चहल की तस्वीर शेयर कर लिखा गया है राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान से मिलिए। अब क्या चहल को राजस्थान का नया कप्तान बना दिया गया है या फिर इसके पीछे कोई राज़ है।

दरअसल चहल ने मजाक में ट्वीटर पर लिखा था कि मैं राजस्थान रॉयल्स का अकाउंट हैक कर लूंगा, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने इस पर रिप्लाई करते हुए एक मीम शेयर किया था। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्वीटर हैंडल का पासवर्ड चहल से शेयर कर लिया।

राजस्थान रॉयल्स को चहल ने पासवर्ड के लिए शुक्रिया कहा और इसके बाद उन्होंने खुद ही राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर अकाउंट से खुद के कप्तान होने का ट्वीट कर दिया। दरअसल राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं। 26 मार्च को आईपीएल 2022 का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है।